शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विधायक विक्रमादित्य सिंह के बीजेपी नेत्री पर दिए बयान से भाजपा (MLA Vikramaditya Singh controversial Statement) भड़क गई है. हालांकि पूरे मामले में विधायक विक्रमादित्य सिंह ने माफी मांग ली है. भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए मां और बेटा दोनों ही गलत बयानबाजी कर रहे हैं. पहले सांसद प्रतिभा सिंह ने गुड़िया मामले में गलत बयान दिए अब विक्रमादित्य सिंह एक महिला नेता के चरित्र पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य (Payal Vaidya on MLA Vikramaditya Singh) ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह ने महिला को लेकर शर्मनाक बयान दिया है और जिन शब्दों का उपयोग किया है उनसे उनके संस्कार झलक रहे हैं. इससे पहले उनकी माता प्रतिभा सिंह ने गुड़िया को लेकर बयान दिया था और गुड़िया मामले को छोटा मामला करार दिया था और बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने के आरोप लगाए थे, उस वक्त मीडिया के ऊपर बात डाल दी थी आज उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने लोगों के बीच महिला को लेकर बयान दिया हैं.
उनके किस तरह संस्कार हैं वो नजर आ रहे हैं. हालांकि वीरभद्र सिंह प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने कभी महिलाओं के खिलाफ इस तरह के बयान नहीं दिए. विक्रमादित्य सिंह को वीरभद्र सिंह से महिला का सम्मान क्या (MLA Vikramaditya Singh controversial Statement) होता है उनसे सीखने चाहिए थे. विक्रमादित्य का महिला को लेकर टिप्पणी करना यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस राजनीतिक जमीन खोने के डर से इस तरह के बयान बाजी कर रही है.
ये भी पढ़ें- GST IMPACT : पैकटबंद और लेबल वाली खाद्य वस्तुएं महंगी, बैंक चेक और अस्पताल के कमरे भी महंगे