रामपुर: भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि भाजपा में छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं का भविष्य उज्जवल है, लेकिन कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक दलों में छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं को नेतृत्व करने का मौका नहीं मिलता है. केवल बड़े परिवारों का बोलबाला ही 70 सालों से चलता आ रहा है.
संजय टंडन ने कहा कि भाजपा में एक छोटे से परिवार से संबंध रखने वाला व्यक्ति भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. हिमाचल प्रदेश में भी एक गरीब परिवार से संबंध रखने वाला व्यक्ति मुख्यमंत्री बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा बिल्कुल भी संभव नहीं है. केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार है. दोनों ही सरकारें बेहतरीन कार्य कर रही हैं.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. जिसकी आज डब्ल्यूएचओ भी सराहना कर रहा है. स्वास्थ्य से लेकर उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सम्मान योजना व अन्य कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसका लाभ आज जनता को मिल रहा है. गरीब तबके के लोगों को बीते सालों से 5 किलो तक का मुफ्त राशन भाजपा की सरकार द्वारा दिया जा रहा है, ताकि इन पर बोझ न पड़े.
संजय टंडन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी छोटे से कार्यकाल में जयराम ठाकुर ने बेहतरीन कार्य किए हैं. अधिकतर समय कोरोना काल में निकल गया, इसके बावजूद भी हर क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर भी एक साधारण परिवार से हैं और नेक इंसान हैं. वह भविष्य में लोगों के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करेंगे. संजय टंडन ने दावा किया है कि भाजपा चारों सीटें जीतकर सामने आएगी.
ये भी पढ़ें : नजराना बहाली से देव समाज में खुशी का माहौल, CM जयराम और शिक्षा मंत्री का जताया आभार