शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों (Himachal assembly elections) के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. शनिवार को भाजपा ने चारों संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रम कर प्रचार रथ रवाना किए. इस रथ में एक एलईडी स्क्रीन लगी होगी जिस पर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र किया जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने प्रदेश के चार स्थानों शिमला, रामपुर, हमीरपुर और नूरपुर से सरकार की उपलब्धियों को हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचाने के लिए रथ यात्रा का आरंभ किया.
यहां-यहां से हुए रथ रवाना: शिमला संसदीय क्षेत्र की यात्रा को (BJP Rath Yatra begins in Himachal) मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, मंडी संसदीय क्षेत्र की यात्रा को रामपुर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की यात्रा को हमीरपुर से प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गर्ग, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र की यात्रा को नूरपुर से प्रदेश चुनाव सहप्रभारी देवेंद्र राणा, कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद किशन कपूर ने इस यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
प्रत्येक रथ में लगी होगी सुझाव पेटी: इस यात्रा के माध्यम से डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को पूरे हिमाचल प्रदेश के अंदर जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इस यात्रा के माध्यम से गांव-गांव तक डबल इंजन सरकार की जनहितैषी नीतियों को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही आगामी चुनाव के लिए बनने वाले भाजपा के दृष्टिपत्र के लिए आम जन से सुझाव भी लिए जाएंगे. जिसके लिए सुझाव पेटी प्रत्येक रथ में लगी होगी. जिसमें की आम व्यक्ति अपने सुझाव डाल कर भाजपा के दृष्टिपत्र में शामिल करवा सकते हैं. भाजपा की, इस सुझाव के पीछे की दृष्टि भाजपा के दृष्टिपत्र को आम जन का दृष्टिपत्र बनाने की है.
जनता तक पहुंचेगी सरकार की योजनाएं और नीतियां: रथ यात्रा में (BJP Rath Yatra begins in Himachal) एलईडी के माध्यम से डबल इंजन सरकार कि उपलब्धियों की जानकारी प्रदेश के घर-घर तक पहुंचाई जाएगी. जिसमें मुख्यतौर पर प्रदेश सरकार द्वारा संबधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए किए गए विकास कार्य, प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाएं, कोराना महामारी के दौरान प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन द्वारा पूर्ण किए गए सेवा कार्य का भी पूरा विवरण दिया जाएगा. इसमें मंडल स्तर पर पूरे हिमाचल प्रदेश में स्थानीय नेताओं द्वारा इसका नेतृत्व किया जाएगा.
भाजपा का जनता से बढ़ेगा संपर्क: रथ यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं और उन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में कितने लोग लाभान्वित हुए हैं, उसका भी पूरा विवरण दिया जाएगा. साथ ही प्रदेश की जनता को भारतीय जनता पार्टी की सामाजिक जनहितैषी दृष्टि से जोड़ा जाएगा. इस प्रयास से भाजपा का जनता से संपर्क बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: रामपुर से बीजेपी के प्रचार रथ रवाना कर स्मृति बोलीं- अमेठी को तो जीत लिया, अब बारी रामपुर की