शिमलाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने चिड़गांव के डुंगयानी गांव में आग लगने से आठ घर जलने और एक वृद्ध महिला की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है. जेपी नड्डा ने कहा कि वे इस भीषण अग्निकांड का समाचार सुनकर बहुत दुखी और स्तब्ध हैं.
उन्होंने दुःख की इस घड़ी में वे वृद्धा के आकस्मिक निधन और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाया जा रहा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति दें.
गौरतलब है कि राजधानी शिमला के रोहड़ू चिड़गांव के दुघियानी गांव में आग लगने से 12 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड में 17 परिवार बेघर हो गए हैं. आसपास के लोगों ने आग को बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाकर अन्य घरों को जलने से बचाया. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- डुंगयानी गांव में आग की घटना पर राज्यपाल व सीएम ने जताया शोक, परिवार के लिए मदद के निर्देश
ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण : दुनियाभर में 2.03 लाख से अधिक लोगों की मौत, जानें वैश्विक आंकड़े