ठियोगः लोकनिर्माण विभाग के नारकण्डा में बीजेपी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ठियोग ओर कुमासैन के पदाधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम ओर ठियोग मंडल अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप और महामंत्री कमलेश शर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस दौरान बैठक में पार्टी की ओर से किये जा रहे कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए भी रणनीति तैयार की गई.
बैठक की जानकारी देते हुए ठियोग मंडल अध्यक्ष दुनीचंद कश्यप ने कहा कि बैठक में पार्टी से जुड़े कार्यों के साथ आम लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और सरकार ने जो बजट पेश किया है. उसको आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे.
ये भी पढ़ेंः BJP कार्यसमिति की बैठक के लिए सिरमौर को करना पड़ा लंबा इंतजार, 27 साल बाद मिला मौका