ETV Bharat / city

अनिल शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी, रविवार को हाईकमान का संकेत लेने दिल्ली जाएंगे सीएम - अनिल शर्मा

रविवार को ही मंडी संसदीय सीट का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है. वहां अनिल शर्मा को हाजिर होना था, लेकिन उन्होंने चौकीदार बनने से इनकार कर दिया यानी कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया है. अब मौजूदा परिस्थितियों में अनिल शर्मा को लेकर भाजपा ही धर्मसंकट में फंस गई है

जयराम ठाकुर और अनिल शर्मा(फाइळ फोटो)
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 11:38 PM IST

शिमला: जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल सहित पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है. इस मसले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार देर शाम को दिल्ली जाएंगे. इस समय हिमाचल में भाजपा मैं भी चौकीदार कार्यक्रम चला रही है.

रविवार को ही मंडी संसदीय सीट का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है. वहां अनिल शर्मा को हाजिर होना था, लेकिन उन्होंने चौकीदार बनने से इनकार कर दिया यानी कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया है. अब मौजूदा परिस्थितियों में अनिल शर्मा को लेकर भाजपा ही धर्मसंकट में फंस गई है. इसी चक्रव्यूह से निकलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार देर शाम को सिरमौर जिला के कार्यक्रमों के बाद दिल्ली जाएंगे. वे पार्टी हाईकमान से अनिल शर्मा के मसले पर चर्चा करेंगे.

बताया जा रहा है कि पार्टी के मंडी संसदीय सीट के प्रभारी राम सिंह ने अनिल शर्मा से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. अनिल शर्मा खुद न तो मंत्रिमंडल से बाहर होने के इच्छुक हैं और न ही पार्टी छोडऩे के लिए तैयार हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा के सामने अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर निकालने के सिवा और कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा.

रविवार को मुख्यमंत्री सिरमौर जिला के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सडक़ मार्ग के जरिए पांवटा साहिब से शाम साढ़े पांच बजे देहरादून जाएंगे. वहां से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे. सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ और वहां से शिमला आएंगे. उल्लेखनीय है कि मंडी सीट से सुखराम अपने पोते आश्रय शर्मा को टिकट दिलाना चाहते थे. आश्रय ने तो प्रचार भी शुरू कर दिया था. भाजपा से टिकट मिलने के आसार न देखते हुए सुखराम ने आश्रय के साथ दिल्ली डेरा डाला और कांग्रेस से गलबहियां बढ़ाते हुए टिकट झटक लिया.

आश्रय को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अनिल शर्मा के भी सुर बदल गए. उन्होंने न केवल सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ तीखे बोल कहे, बल्कि पार्टी को भी आंख दिखाना शुरू कर दिया. अब इन परिस्थितियों में अनिल शर्मा को कैबिनेट सहित पार्टी में रखना है या नहीं, इस पर हाईकमान से चर्चा के लिए सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली जाएंगे. हिमाचल भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर मैं भी चौकीदार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. हर संसदीय सीट पर ये कार्यक्रम हो रहा है. मंडी जिला का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है.

मंडी जिला से संबंध रखने के कारण वहां अनिल शर्मा को भी हाजिर होना था. इस बारे में अनिल शर्मा को पार्टी ने अवगत करवा दिया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि चूंकि उनके बेटे आश्रय भी मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी दी जाए. पार्टी के मंडी सीट के प्रभारी राम सिंह ने सारी वस्तुस्थिति प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखी. अब बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा ने मंत्री पद छोडऩे व पार्टी की सदस्यता से किनारा करने से मना कर दिया है. ऐसी स्थिति में अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है. इसी की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर जिला के कल के कार्यक्रम के बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

माना जा रहा है कि हाईकमान से चर्चा के बाद अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसा हुआ तो मंडी सदर विधानसभा सीट पर भी विधानसभा चुनाव का बोझ पड़ेगा. मंडी सीट से भाजपा की टिकट सिटिंग एमपी रामस्वरूप को मिली है. मंडी सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए भी चुनौती है. मंडी जिला की दस विधानसभा सीटों में से 9 पर भाजपा का कब्जा है. मंडी संसदीय सीट पर सुखराम का भी काफी प्रभाव है. दिल्ली में सुखराम व वीरभद्र सिंह ने भी मुलाकात कर एकसाथ काम करने की बात कही है. ऐसे में देखना है कि मंडी पर भाजपा व कांग्रेस के बीच की ये बाजी किसके हाथ लगेगी.

शिमला: जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल सहित पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है. इस मसले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार देर शाम को दिल्ली जाएंगे. इस समय हिमाचल में भाजपा मैं भी चौकीदार कार्यक्रम चला रही है.

रविवार को ही मंडी संसदीय सीट का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है. वहां अनिल शर्मा को हाजिर होना था, लेकिन उन्होंने चौकीदार बनने से इनकार कर दिया यानी कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया है. अब मौजूदा परिस्थितियों में अनिल शर्मा को लेकर भाजपा ही धर्मसंकट में फंस गई है. इसी चक्रव्यूह से निकलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार देर शाम को सिरमौर जिला के कार्यक्रमों के बाद दिल्ली जाएंगे. वे पार्टी हाईकमान से अनिल शर्मा के मसले पर चर्चा करेंगे.

बताया जा रहा है कि पार्टी के मंडी संसदीय सीट के प्रभारी राम सिंह ने अनिल शर्मा से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. अनिल शर्मा खुद न तो मंत्रिमंडल से बाहर होने के इच्छुक हैं और न ही पार्टी छोडऩे के लिए तैयार हैं. ऐसे में प्रदेश भाजपा के सामने अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर निकालने के सिवा और कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा.

रविवार को मुख्यमंत्री सिरमौर जिला के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सडक़ मार्ग के जरिए पांवटा साहिब से शाम साढ़े पांच बजे देहरादून जाएंगे. वहां से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे. सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ और वहां से शिमला आएंगे. उल्लेखनीय है कि मंडी सीट से सुखराम अपने पोते आश्रय शर्मा को टिकट दिलाना चाहते थे. आश्रय ने तो प्रचार भी शुरू कर दिया था. भाजपा से टिकट मिलने के आसार न देखते हुए सुखराम ने आश्रय के साथ दिल्ली डेरा डाला और कांग्रेस से गलबहियां बढ़ाते हुए टिकट झटक लिया.

आश्रय को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अनिल शर्मा के भी सुर बदल गए. उन्होंने न केवल सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ तीखे बोल कहे, बल्कि पार्टी को भी आंख दिखाना शुरू कर दिया. अब इन परिस्थितियों में अनिल शर्मा को कैबिनेट सहित पार्टी में रखना है या नहीं, इस पर हाईकमान से चर्चा के लिए सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली जाएंगे. हिमाचल भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर मैं भी चौकीदार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. हर संसदीय सीट पर ये कार्यक्रम हो रहा है. मंडी जिला का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है.

मंडी जिला से संबंध रखने के कारण वहां अनिल शर्मा को भी हाजिर होना था. इस बारे में अनिल शर्मा को पार्टी ने अवगत करवा दिया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि चूंकि उनके बेटे आश्रय भी मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी दी जाए. पार्टी के मंडी सीट के प्रभारी राम सिंह ने सारी वस्तुस्थिति प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखी. अब बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा ने मंत्री पद छोडऩे व पार्टी की सदस्यता से किनारा करने से मना कर दिया है. ऐसी स्थिति में अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है. इसी की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर जिला के कल के कार्यक्रम के बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

माना जा रहा है कि हाईकमान से चर्चा के बाद अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. ऐसा हुआ तो मंडी सदर विधानसभा सीट पर भी विधानसभा चुनाव का बोझ पड़ेगा. मंडी सीट से भाजपा की टिकट सिटिंग एमपी रामस्वरूप को मिली है. मंडी सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए भी चुनौती है. मंडी जिला की दस विधानसभा सीटों में से 9 पर भाजपा का कब्जा है. मंडी संसदीय सीट पर सुखराम का भी काफी प्रभाव है. दिल्ली में सुखराम व वीरभद्र सिंह ने भी मुलाकात कर एकसाथ काम करने की बात कही है. ऐसे में देखना है कि मंडी पर भाजपा व कांग्रेस के बीच की ये बाजी किसके हाथ लगेगी.

ब्रेकिंग
----
अनिल शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी, रविवार को हाईकमान का संकेत लेने दिल्ली जाएंगे सीएम 
शिमला। जयराम सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुखराम के बेटे अनिल शर्मा को मंत्रिमंडल सहित पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी है। इस मसले पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार देर शाम को दिल्ली जाएंगे। इस समय हिमाचल में भाजपा मैं भी चौकीदार कार्यक्रम चला रही है। रविवार को ही मंडी संसदीय सीट का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है। वहां अनिल शर्मा को हाजिर होना था, लेकिन उन्होंने चौकीदार बनने से इनकार कर दिया यानी कार्यक्रम में शामिल होने से मना किया है। अब मौजूदा परिस्थितियों में अनिल शर्मा को लेकर भाजपा ही धर्मसंकट में फंस गई है। इसी चक्रव्यूह से निकलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार देर शाम को सिरमौर जिला के कार्यक्रमों के बाद दिल्ली जाएंगे। वे पार्टी हाईकमान से अनिल शर्मा के मसले पर चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि पार्टी के मंडी संसदीय सीट के प्रभारी राम सिंह ने अनिल शर्मा से अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा। अनिल शर्मा खुद न तो मंत्रिमंडल से बाहर होने के इच्छुक हैं और न ही पार्टी छोडऩे के लिए तैयार हैं। ऐसे में प्रदेश भाजपा के सामने अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर निकालने के सिवा और कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा। 
रविवार को मुख्यमंत्री सिरमौर जिला के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सडक़ मार्ग के जरिए पांवटा साहिब से शाम साढ़े पांच बजे देहरादून जाएंगे। वहां से हवाई मार्ग से दिल्ली पहुंचेंगे। सीएम जयराम ठाकुर सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ और वहां से शिमला आएंगे। उल्लेखनीय है कि मंडी सीट से सुखराम अपने पोते आश्रय शर्मा को टिकट दिलाना चाहते थे। आश्रय ने तो प्रचार भी शुरू कर दिया था। भाजपा से टिकट मिलने के आसार न देखते हुए सुखराम ने आश्रय के साथ दिल्ली डेरा डाला और कांग्रेस से गलबहियां बढ़ाते हुए टिकट झटक लिया। आश्रय को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद अनिल शर्मा के भी सुर बदल गए। उन्होंने न केवल सीएम जयराम ठाकुर के खिलाफ तीखे बोल कहे, बल्कि पार्टी को भी आंख दिखाना शुरू कर दिया। अब इन परिस्थितियों में अनिल शर्मा को कैबिनेट सहित पार्टी में रखना है या नहीं, इस पर हाईकमान से चर्चा के लिए सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली जाएंगे। हिमाचल भाजपा प्रदेश की सभी सीटों पर मैं भी चौकीदार कार्यक्रम आयोजित कर रही है। हर संसदीय सीट पर ये कार्यक्रम हो रहा है। मंडी जिला का कार्यक्रम भांबला में रखा गया है। मंडी जिला से संबंध रखने के कारण वहां अनिल शर्मा को भी हाजिर होना था। इस बारे में अनिल शर्मा को पार्टी ने अवगत करवा दिया था, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि चूंकि उनके बेटे आश्रय भी मंडी से चुनाव लड़ रहे हैं तो उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी दी जाए। पार्टी के मंडी सीट के प्रभारी राम सिंह ने सारी वस्तुस्थिति प्रदेश नेतृत्व के समक्ष रखी। अब बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा ने मंत्री पद छोडऩे व पार्टी की सदस्यता से किनारा करने से मना कर दिया है। ऐसी स्थिति में अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर करने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसी की चर्चा के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सिरमौर जिला के कल के कार्यक्रम के बाद देर शाम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि हाईकमान से चर्चा के बाद अनिल शर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसा हुआ तो मंडी सदर विधानसभा सीट पर भी विधानसभा चुनाव का बोझ पड़ेगा। मंडी सीट से भाजपा की टिकट सिटिंग एमपी रामस्वरूप को मिली है। मंडी सीट मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए भी चुनौती है। मंडी जिला की दस विधानसभा सीटों में से 9 पर भाजपा का कब्जा है। मंडी संसदीय सीट पर सुखराम का भी काफी प्रभाव है। दिल्ली में सुखराम व वीरभद्र सिंह ने भी मुलाकात कर एकसाथ काम करने की बात कही है। ऐसे में देखना है कि मंडी पर भाजपा व कांग्रेस के बीच की ये बाजी किसके हाथ लगेगी। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.