किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में भी कोरोना वायरस के खौफ के चलते जिला प्रशासन की ओर से डीसी किन्नौर ने जिला के सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों पर हाजिरी लगाने पर रोक लगा दी है. कार्यालयों में ऑफलाइन हाजिरी लगेगी.
इस बारे में डीसी किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि पूरे देश व प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता देखी गई है. जिला प्रशासन ने अब सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों पर कर्मचारियों को हाजिरी लगाने पर रोक लगाई है.
बता दें कि चीन तिब्बत सीमा से लगते जिला किन्नौर में भी सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी बाहरी जिलों में सफर करते हैं. ऐसे में प्रशासन ने ये कदम उठाया है.साथ ही किसी भी तरह की खांसी बुखार या दूसरे तरह के लक्षण पाए जाते हैं तो चिकित्सालयों में जांच करवाने की अपील भी की गई है.
ये भी पढ़ें: विश्व के लिए कोरोना वायरस बन चुका है सबसे बड़ा खतरा, हिमाचल सुरक्षित : राज्यपाल