शिमला: शिमला में गर्भवती महिला के लिए बाइक एंबुलेंस वरदान साबित हुई है. मंगलवार को शिमला में हनुमान मंदिर के समीप केटली में महिला की सफल डिलीवरी कराई.
जानकारी के अनुसार हनुमान मंदिर के समीप केटली की रहने वाली दिव्या को प्रसव पीड़ा हो रही थी. परिवार वालों नें अस्पताल ले जाने के लिए 108 एंबुलेंस सेवा मांगी थी, लेकिन कहीं इमरजेंसी ड्यूटी में होने के कारण 108 एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई, इसके बाद बाइक एंबुलेंस को मौके पर जाने के निर्देश मिले.
108 बाइक एंबुलेंस शिमला-2 के ईएमटी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 10 बजकर 45 मिनट पर सूचना मिली थी कि महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. जल्द ही उसे अस्पताल पहुंचाना है. उक्त स्थान पर पहुंचने पर देखा गया कि महिला अचेत अवस्था में प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. महिला की हालत बिड़गती देख वहीं डिलीवरी कराने का फैसला लिया गया.
ईएमटी की देखरेख में हुई सफल डिलीवरी में महिला ने बालक को जन्म दिया है. बाद में मां तथा बच्चे को आईएफटी आईजीएमसी 1 एंबुलेंस के जरिए केएनएच अस्पताल शिमला में भर्ती कराया गया.
जीवीके ईएमआरआई के स्टेट हेड मेहूल सुकुमारन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 2 अप्रैल 2018 से अब तक बाइक एंबुलेंस ने कुल 978 इमरजेंसी मामलों को निपटाया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि बाइक एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी ने सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई है.