ETV Bharat / city

हड़ताल पर जाएंगे बैंककर्मी! जल्दी निपटा लें अपने जरूरी काम - united forum of bank Himachal

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank unions) ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण (bank workers strike against privatisation) के खिलाफ 16 दिसंबर से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल (two days workers strike in december) का आह्वान किया है. यूएफबीयू के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं. केंद्र सरकार द्वारा संसद में बैंकों के निजीकरण के बारे में पेश होने वाले बिल का विरोध करने के लिए बैंक कर्मी यह हड़ताल कर रहे हैं.

bank workers will be strike
हड़ताल पर जाएंगे बैंककर्मी
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश बैंक कर्मचारी दिसंबर में दो दिन की हड़ताल पर (bank workers strike in Himachal) जाएंगे. बैंकों के निजीकरण (Himachal workers strike against privatisation) के विरोध में पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मचारी हड़ताल (bank workers strike against privatisation) पर रहेंगे. बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने 16 व 17 दिसंबर (two days workers strike in december) को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान (call for nationwide bank strike) किया है. इस दौरान बैंकों में होने वाले सभी तरह के लेन-देन समेत अन्य कार्य प्रभावित रहेंगे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank himachal) ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण (bank workers strike against privatisation) के खिलाफ 16 दिसंबर से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल (two days workers strike in december) का आह्वान किया है. यूएफबीयू के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं. केंद्र सरकार द्वारा संसद में बैंकों के निजीकरण के बारे में पेश होने वाले बिल का विरोध करने के लिए बैंक कर्मी यह हड़ताल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था.

ये भी पढ़ें: दिसंबर में हिमाचल में बर्फबारी, 4 हजार करोड़ के लाल रसीले सेब को 1600 चिलिंग आवर्स मिलने की उम्मीद

शिमला: हिमाचल प्रदेश बैंक कर्मचारी दिसंबर में दो दिन की हड़ताल पर (bank workers strike in Himachal) जाएंगे. बैंकों के निजीकरण (Himachal workers strike against privatisation) के विरोध में पब्लिक सेक्टर के बैंक कर्मचारी हड़ताल (bank workers strike against privatisation) पर रहेंगे. बैंकों के निजीकरण के विरोध में (bank workers strike against privatisation) यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank Himachal) द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंककर्मियों ने 16 व 17 दिसंबर (two days workers strike in december) को देशव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान (call for nationwide bank strike) किया है. इस दौरान बैंकों में होने वाले सभी तरह के लेन-देन समेत अन्य कार्य प्रभावित रहेंगे.

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (united forum of bank himachal) ने दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण (bank workers strike against privatisation) के खिलाफ 16 दिसंबर से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल (two days workers strike in december) का आह्वान किया है. यूएफबीयू के तहत बैंकों की नौ यूनियनें आती हैं. केंद्र सरकार द्वारा संसद में बैंकों के निजीकरण के बारे में पेश होने वाले बिल का विरोध करने के लिए बैंक कर्मी यह हड़ताल कर रहे हैं.

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने इस साल की शुरुआत में वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने के विनिवेश लक्ष्य के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी. इससे पहले सरकार ने 2019 में आईडीबीआई बैंक में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी एलआईसी को बेचकर आईडीबीआई बैंक का निजीकरण कर दिया था.

ये भी पढ़ें: दिसंबर में हिमाचल में बर्फबारी, 4 हजार करोड़ के लाल रसीले सेब को 1600 चिलिंग आवर्स मिलने की उम्मीद

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.