शिमला: देश के एप्पल बाउल हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन (Apple season begins in Himachal) ने दस्तक दे दी है. अर्ली वैरायटी का टाइडमैन सेब मंडी (Tideman apple of early variety) में पहुंच रहा है. ऊपरी शिमला की पराला मंडी और शिमला की ढली मंडी में टाइडमैन किस्म के सेब की पेटी 1600 रुपए से 2200 रुपए बिक रही है. मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता के आढ़ती इसे हाथों-हाथ ले रहे हैं. जिला शिमला व मंडी के निचले इलाकों यानी लोअर बैल्ट में टाइडमैन सेब बागीचों से मार्केट में पहुंच रहा है.
शुक्रवार को ढली मंडी में करसोग, मतियाणा, ठियोग, कोटखाई आदि सेब उत्पादक इलाकों से टाइडमैन व अर्ली वैरायटी का सेब बिक्री के लिए आया था. टाइडमैन के साथ ही मोटी डंडी वाली नाशपाती भी मार्केट में आ गई है. शुरुआत में ही अच्छे दाम मिलने से बागवानों में खुशी की लहर है. करसोग के बागवान पदमदेव के अनुसार सीजन की शुरूआत ही बहुत बेहतर हुई है.
इसके साथ ही सेब सीजन की शुरुआत हो गई है. अब जुलाई महीने के दूसरे पखवाड़े से सेब सीजन रफ्तार पकड़ लेगा. इस बार हिमाचल प्रदेश में रिकार्ड उत्पादन के आसार हैं. बागवानी विभाग के फील्ड सर्वे के अनुसार इस सीजन में हिमाचल प्रदेश में साढ़े तीन करोड़ पेटी से अधिक सेब उत्पादन होने का अनुमान है. प्रदेश में कुल उत्पादन का अस्सी फीसदी शिमला जिले में होता है. इस बार जिला शिमला में 1.96 करोड़ पेटी सेब होने का अनुमान है.
हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन (Apple production in Himachal Pradesh) का इतिहास सौ साल से भी अधिक समय का है. प्रदेश में शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, सिरमौर जिले में सेब उत्पादन होता है. हिमाचल की आर्थिकी में सेब का सालाना कारोबार साढ़े तीन हजार करोड़ से पांच हजार करोड़ रुपए के बीच है. इसके अलावा चार सौ करोड़ रुपए से अधिक का स्टोन फ्रूट का कारोबार होता है. हिमाचल सरकार ने बागवानी को और अधिक बढ़ावा देने के लिए एचपी शिवा योजना शुरू की है.
बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार इस साल हिमाचल में सेब सीजन अच्छा रहने के आसार हैं. उन्होंने कहा कि शिमला जिला प्रशासन सहित अन्य सेब उत्पादक जिलों में प्रशासन को ट्रकों सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू बनाने के आदेश दिए गए हैं. इस संबंध में सरकार ने सभी जिलों के डीसी को उपयुक्त निर्देश जारी किए हैं. मंत्री ने कहा कि इस समय लोअर बैल्ट से सीजन की अर्ली वैरायटी मार्केट में आने लगी है. अच्छा दाम मिलने से बागवान भी खुश हैं.
ये भी पढ़ें: Land on the Moon: शाहपुर के हरीश ने चांद पर खरीदी जमीन, पत्नी को दिया जन्मदिन का तोहफा