शिमला: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कर्फ्यू लगा हुआ है और ऐसे में मजदूर और गरीबों को खाने के लिए तरसना न पड़े इसको लेकर धार्मिक संस्थाओं के साथ सामाजिक संगठन भी आगे आ रहे हैं. शिमला उपनगर संजौली में एंटी ड्रग और ढली पुलिस क्लब द्वारा गरीब परिवारों को राशन बांटा गया.
इस मौके पर शिमला नगर निगम की महापौर, उप महापौर के साथ एएसपी प्रवीर ठाकुर भी मौजूद रहे. क्लब द्वारा 50 लोगों को राशन दिया गया हालांकि राशन लेने के लिए सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए. क्लब ने अन्य लोगों के नम्बर लेकर घरों तक राशन पहुंचाने का आश्वासन दिया.
आयोजक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद कर्फ्यू लगा दिया है, ऐसे में मजदूरों और गरीबों को भूखा न रहना पड़े इनके लिए शहर में सूची बनाई गई है और जरूरतमंदों को राशन दिया जा रहा है. सोमवार को 50 लोगों को राशन दिया गया और जिन लोगों को राशन नहीं मिल पाया है उनके नाम ले लिए हैं और उन्हें घर पर ही राशन पहुंचा दिया जाएगा.
वहीं, नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में कई लोगों के पास खाने का सामान तक नहीं है. इन लोगों की मदद के लिए कई संस्थाए आगे आ रही है और लोगों को भी जरूरतमंदो की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
ये भी पढ़ें: राहत की खबर: कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज से युवक को मिली छुट्टी