शिमला: राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत प्रदेश के गांवों में उन्नत किस्म के सीमन के माध्यम से पैदा बछडियों पर ध्यान दिया जाएगा. साथ ही जनजातीय जिलों में गौर अभ्यारण्य खोले जाएंगे. भेड़ और बकरी पालकों को भी बढ़ावा दिया जाएगा.
भेड़ पर अनुदान के लिए सभी वर्ग के लोग पात्र होंगे. हिम कुपी योजना मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जाएगी. प्रदेश में मोबाइल वेटनरी सेवा शुरू की जाएगी, जबकि मूवज योजना के तहत प्रदेश में पशुओं के पास डॉक्टर जाएंगे .
दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान
दुग्ध खरीद मूल्य को 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई है, जिसके तहत मिल्कफैड को 21 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 100 नए ट्राउट उत्पादन पिंजरों का निर्माण किया जाएगा. सिंचाई को बढ़ाने के लिए पर्वत धारा योजना की शुरूआत की जाएगी, जिसपर 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. लोक मित्र केंद्रों पर सुनियोजित तरीके से होगा कार्य.
ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी. स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए मेलों का आयोजन किया जाएगा. कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. 500 ग्राम पंचायतों को कचरा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जबकि तम्बाकू सेवन मुक्त पंचायत को 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: घर के नाम पर सिर्फ एक टपरी, 2 वक्त की रोटी भी नहीं होती नसीब...फिर भी BPL में नहीं आता परिवार