शिमला: हिमाचल में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सिरमौर जिले के सतौन में (Amit Shah rally in Sataun) आ रहे हैं. वे यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर सतौन के पूर्व पंचायत प्रधान रजनीश चौहान के घर भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शुक्रवार को रैली की तैयारियों का जायजा लिया. सुरेश कश्यप ने कहा कि सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय का दर्जा देकर केंद्र सरकार ने दशकों पुरानी मांग पूरी की है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार सुबह दस बजे सतौन पहुंचेंगे. वहां से वे सतौन के पूर्व पंचायत प्रधान रजनीश चौहान के घर जाएंगे और वहां पंद्रह मिनट तक रुकेंगे. वहीं, पूर्व पंचायत प्रधान के घर से ही गुजरात में एक रैली को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. फिर वहां छह सौ मीटर का रोड शो भी होगा. अमित शाह इसके बाद भाजपा के प्रचार गीत का भी बटन दबाकर आरंभ करेंगे. रोड शो के बाद जनसभा होगी. भाजपा ने जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी के टिकटों को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट फाइनल करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया जाएगा.
हिमाचल भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग के (BJP core group meeting in sirmaur) बाद माना जा रहा है कि फिर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी. इसके बाद संभावित प्रत्याशियों के नाम पार्टी के संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे. सूत्रों का कहना है कि इस बार भाजपा कम से कम 20 टिकटों को बदल सकती है. ऐसे में कोर ग्रुप की मीटिंग अहम मानी जा रही है. भाजपा हर हाल में मिशन रिपीट को कामयाब करना चाहती है. पीएम के दौरों से ये तो तय है कि भाजपा के स्टार प्रचारक और चुनावी नैया को खेने वाले नरेंद्र मोदी ही एकमात्र चेहरा हैं.
फिलहाल, शनिवार 15 अक्टूबर को सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत सतौन में गृह मंत्री अमित शाह (amit shah sirmour visit) एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा इस रैली में हाटी समुदाय को दिए दर्जे को भी भुनाएगी. अमित शाह इस रैली के साथ-साथ कोर ग्रुप की बैठक में राज्य की राजनीतिक स्थिति का फीडबैक लेंगे. साथ ही प्रत्याशियों के चयन को लेकर भी अहम फैसला होगा. पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के अलावा संगठन महामंत्री पवन राणा, तीनों महामंत्रियों सहित पूर्व पार्टी अध्यक्षों में डॉक्टर राजीव बिंदल और सतपाल सिंह सत्ती समेत अन्य नेता शामिल होंगे. कोर ग्रुप के बाद प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ने हिमाचल में चुनावों की घोषणा का किया स्वागत, बोले- पूरी तरह तैयार हैं हम