शिमला/चंडीगढ़: आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ में उत्तरी जोनल काउंसिल की बैठक में शिरकत कर रहे हैं. अमित शाह की अध्यक्षता में उत्तरी काउंसिल की ये 29वीं बैठक हो रही है. उत्तरी जोनल काउंसिल में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और दिल्ली शामिल हैं.
उत्तरी जोनल काउंसिल की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हुए हैं. वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस बैठक में मुख्य अतिथि हैं.
इस बैठक में बीबीएमबी में 7.19 प्रतिशत हिस्सेदारी का बकाया, जल और ऊर्जा की शेयरिंग का मामला, पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा से फैल रहे प्रदूषण की बात को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रभावी रूप से उठा सकते हैं.
बैठक में उत्तरी राज्यों में कानून व्यवस्था समेत तमाम अन्तर्राज्यीय मुद्दों और विवादों को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही बैठक का मुख्य उद्देश्य रहेगी कि सभी राज्यों के बीच एक सही तालमेल बैठाया जा सके. बता दें कि इस बैठक में हरियाणा और पंजाब के बीच एसवाईएल नहर पर भी चर्चा की जाएगी. ताकि दोनों राज्यों में आपसी तालमेल और संबंध अच्छे बने रहें.
हर साल काउंसिल की मीटिंग होती है, लेकिन 2018 में बैठक नहीं हो सकी थी. 28वीं मीटिंग भी चंडीगढ़ में ही हुई थी, जिसकी अध्यक्षता तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी.
बता दें कि नॉर्दन जोनल काउंसिल की 29वीं बैठक 3 सितंबर को चंडीगढ़ में होनी थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ये मीटिंग लेने आ रहे थे, लेकिन उनके शेड्यूल की वजह से मीटिंग को स्थगित करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: शिक्षा विभाग के अधीक्षक के घर सीबीआई का छापा, बरामद किए अहम दस्तावेज