ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी सर्दी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - शिमला में ताजा बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज (weather update himachal) बदल गया है. प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ है. मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी (yellow alert in himachal) किया है.

rain and snowfall in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 8:21 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश (weather update himachal) में बारिश और बर्फबारी (snowfall in hp) के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. पारा लुढ़कने से हिमाचल में ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के लिए बर्फबारी और बारिश (alert for rain in himachal) की चेतावनी जारी की है. शिमला पुलिस विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

शिमला पुलिस ने पर्यटकों (Tourist in Shimla) सहित अन्य लोगों के लिए एडवाइजरी जारी (Shimla Police alert on snowfall) करते हुए बर्फबारी के बीच न जाने की अपील की है. पुलिस ने अपील की है कि चालक वाहनों को धीमी गति से चलाएं. वहीं, दूसरी ओर ढली पुलिस ने भी एडवाजरी जारी की है कि चीनी बंगला कुफरी में बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ चुकी है. आपात स्थिति में 112 या इंचार्ज पुलिस चौकी कुफरी 8894728047 व थाना ढली के 8894728016 पर संपर्क करें.

बर्फबारी के दौरान कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. इससे निपटने के लिए भी पुलिस ने कमर कस ली है. विभाग ने जाम से निपटने लिए भी पुलिस कर्मियों को अर्लट किया है. पुलिस का दावा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

लोगों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकालना है लक्ष्य: पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकालना पुलिस का लक्ष्य है. जहां कोरोना दौर में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, पुलिस के जवानों ने कई पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बर्फ के बीच से निकालकर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. कई बार देखने में आया है कि कुछ पर्यटक बर्फबारी को देखने कुफरी की ओर रवाना होते हैं, जितने में वे वापस शिमला आने के लिए सोचते हैं, इसी दौरान वे बर्फ के बीच फंस जाते हैं. पुलिस कई गाड़ियों को सुरक्षित होकर बर्फ के बीच से निकाला है.

सोशल मीडिया पर पुलिस पल पल की दे रही अपडेट: बर्फबारी के दौरान पुलिस अपने फेसबुक पेज पर भी समय-समय पर अपडेट दे रही है. जैसे रोड बाधित होता है, जाम लगता है या फिर पर्यटक फंस जाते हैं. इस तरह की जानकारी पुलिस लोगों के लिए देती रहेंगी. लोगों को पुलिस के गाईडलाइन की भी पालना करनी होगी. ताकि बर्फबारी से आसानी से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: पराशर में फंसे 50 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, बर्फबारी में फंसी 9 गाड़ियों को भी निकाला

शिमला: हिमाचल प्रदेश (weather update himachal) में बारिश और बर्फबारी (snowfall in hp) के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. पारा लुढ़कने से हिमाचल में ठंड बढ़ गई है. मौसम विज्ञान विभाग शिमला ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में अगले 48 घंटों के लिए बर्फबारी और बारिश (alert for rain in himachal) की चेतावनी जारी की है. शिमला पुलिस विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

शिमला पुलिस ने पर्यटकों (Tourist in Shimla) सहित अन्य लोगों के लिए एडवाइजरी जारी (Shimla Police alert on snowfall) करते हुए बर्फबारी के बीच न जाने की अपील की है. पुलिस ने अपील की है कि चालक वाहनों को धीमी गति से चलाएं. वहीं, दूसरी ओर ढली पुलिस ने भी एडवाजरी जारी की है कि चीनी बंगला कुफरी में बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ चुकी है. आपात स्थिति में 112 या इंचार्ज पुलिस चौकी कुफरी 8894728047 व थाना ढली के 8894728016 पर संपर्क करें.

बर्फबारी के दौरान कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. इससे निपटने के लिए भी पुलिस ने कमर कस ली है. विभाग ने जाम से निपटने लिए भी पुलिस कर्मियों को अर्लट किया है. पुलिस का दावा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी.

लोगों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकालना है लक्ष्य: पर्यटकों व स्थानीय लोगों को बर्फ के बीच से सुरक्षित निकालना पुलिस का लक्ष्य है. जहां कोरोना दौर में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, पुलिस के जवानों ने कई पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को बर्फ के बीच से निकालकर उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है. कई बार देखने में आया है कि कुछ पर्यटक बर्फबारी को देखने कुफरी की ओर रवाना होते हैं, जितने में वे वापस शिमला आने के लिए सोचते हैं, इसी दौरान वे बर्फ के बीच फंस जाते हैं. पुलिस कई गाड़ियों को सुरक्षित होकर बर्फ के बीच से निकाला है.

सोशल मीडिया पर पुलिस पल पल की दे रही अपडेट: बर्फबारी के दौरान पुलिस अपने फेसबुक पेज पर भी समय-समय पर अपडेट दे रही है. जैसे रोड बाधित होता है, जाम लगता है या फिर पर्यटक फंस जाते हैं. इस तरह की जानकारी पुलिस लोगों के लिए देती रहेंगी. लोगों को पुलिस के गाईडलाइन की भी पालना करनी होगी. ताकि बर्फबारी से आसानी से निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: पराशर में फंसे 50 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू, बर्फबारी में फंसी 9 गाड़ियों को भी निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.