शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा इकाई ने मंगलवार को कॉलेज छात्रों की समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मांग पत्र ज्ञापन के रुप में सौंपा.
मंगलवार को मुख्यमंत्री कोटशेरा कॉलेज में नए भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इसी बीच कोटशेरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष राहुल शर्मा व इकाई सचिव जगपाल शर्मा ने छात्रों को कई सालों से आ रही समस्याओं से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत कराया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार से मांग रखी हर जिले से राजधानी के कोटशेरा महाविद्यालय में विद्यार्थी पढ़ने आते है, लेकिन उन्हें छात्रावास की समस्या आ रही है. साथ ही विद्यार्थियों को खेलने के लिए खेल मैदान के निर्माण कराने की मांग रखी. इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में पीजीडीसीए कोर्स शुरू करने और छात्र संघ चुनाव कराने की मांग रखी.