शिमला: पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी हिमाचल में जमीन तलाशने लगी है. हिमाचल में स्वास्थ्य, शिक्षा, बेरोजगारी को मुख्य मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी लोगों के बीच जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल मंडी और कांगड़ा में जहां रैलियां कर चुके हैं वहीं, अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हिमाचल आ रहे हैं. मनीष सिसोदिया आज शिमला पहुंचेंगे. जहां (Delhi Deputy CM Manish Sisodia visit Himachal) सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर कैसा है उसकी जानकारी लेंगे वहीं, शिक्षा के स्तर को लेकर छात्रों और अभिभावकों से भी चर्चा करेंगे.
आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है. जिन स्कूलों में बच्चें हैं उनमें अध्यापक नहीं हैं और जहां अध्यापक हैं, वहां बच्चे नहीं हैं. कई सरकारी स्कुलों के पास बिल्डिंग तक नही हैं. ऐसे में शिक्षा से जुड़े इन मुद्दों को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को शिमला आएंगे. इस दौरान वह शिमला के सरकारी स्कूलों का दौरा कर बच्चों और अभिभावकों से चर्चा करेंगें. मनीष सिसोदिया के शिमला दौरे को लेकर हिमाचल आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट भी किया गया है जिसमें लिखा है कि सावधान हो जाओ, शिक्षा की दुर्दशा करने वालों.... सावधान हो जाओ, शिक्षा के नाम पर व्यापार करने वालों.
आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने बताया की प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रदेश के बाहर से कोचिंग लेकर नौकरी हासिल कर पाते हैं. वहीं, सरकारी स्कूलों के बच्चे नौकरी (education level in himachal) न मिलने से नशे की चंगुल में फंस जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की साक्षरता दर 20 सालों से 82 प्रतिशत है हालांकि यह सौ प्रतिशत भी हो सकती है. अगर शिक्षा के स्तर को सुधारा जाए तो प्रदेश के बच्चों का भविष्य भी बेहतर हो सकता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए काम करेगी.
ये भी पढ़ें: बंजार भाजपा की गुटबाजी जगजाहिर, हितेश्वर सिंह ने हाईकमान से मांगा टिकट