हमीरपुरः जिला में रविवार को 9 लोगों ने कोरोना को मात दी है जबकि संक्रमण के चार नए मामले भी सामने आए हैं. वहीं, जिला हमीरपुर में कोरोना की चपेट में अब तक कुल 465 लोग आ चुके हैं. जिला में कोरोना को मात देने वाले लोगों के कुल संख्या 386 और एक्टिव मामले 85 हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या भी जिला में लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 386 लोग इस महामारी को मार दे चुके हैं. रविवार को कुल 9 लोगों ने इस महामारी को मात दी है. इन लोगों को जल्द ही होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा.
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजिटिव पाए गए चार लोगों में भोरंज के खरवाड़ क्षेत्र के गांव सेउ का 55 वर्षीय व्यक्ति और बड़सर के गांव सौर की 28 वर्षीय महिला शामिल हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क के कारण इन दोनों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. गांव सलौणी में सहारनपुर से आया 35 वर्षीय व्यक्ति और बद्दी से लौटा करोट क्षेत्र के गांव सरोल का 35 वर्षीय व्यक्ति भी पाॅजिटिव पाया गया है.
डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि रविवार को ठीक हुए 9 लोगों में नादौन के गांव बटरान का 44 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. वह समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र भोटा में उपचाराधीन था. इसी गांव के 28 वर्षीय व्यक्ति, नादौन के गांव पुतड़ियाल के 20 वर्षीय युवक, चैरी क्षेत्र के गांव स्पाहल की 7 वर्षीय बच्ची और 66 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, बड़सर के गांव घोड़ी की 56 वर्षीय महिला शामि है.
इसके साथ ही गौना के 48 वर्षीय व्यक्ति, चकमोह क्षेत्र के गांव बहल अर्जुन के 58 वर्षीय व्यक्ति और पुतड़ियाल क्षेत्र के गांव जंगल के 21 वर्षीय युवक की फाॅलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. ये लोग एनआईटी परिसर में स्थापित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- जंगली सूअरों के झुंड ने महिला पर किया हमला, जोनल अस्पताल में चल रहा इलाज
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में खनन माफिया पर वन विभाग का शिकंजा, एक JCB और 3 ट्रैक्टर किए जब्त