शिमला: प्रदेश के 44 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट डॉन की डिग्री हासिल की है. ये जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन चीफ और टेक्निकल डायरेक्टर विनोद कुमार ने दी.
ताइक्वांडो एसोसिएशन चीफ विनोद कुमार ने बताया कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधीन ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रदेश के योग खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम टीएफआई द्वारा ताइक्वांडो हेड क्वाटर साउथ कोरिया भेजा गया था, जिसमें 44 छात्रों ने परीक्षा पास की.
ताइक्वांडो एसोसिएशन चीफ विनोद कुमार ने बताया कि राजपाल व राम सिंह ने ब्लैक बेल्ट डॉन की डिग्री प्राप्त की है. साथ 7 खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट सेकेंड डॉन की डिग्री प्राप्त हुई है, जिसमें कृति शर्मा, शिवानी, योगेश्वर, रूप लाल, पुरुरवा, विश्वाश कुमार और भानु प्रताप शामिल हैं. इसके अलावा 33 खिलाड़ियों ने ब्लैक बेल्ट फस्ट हासिल की है और पद्म श्री उमेश भारती को भी एशोसिएशन ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.