ETV Bharat / city

किन्नौर जिला के 3 पुलिस जवानों को मिला DGP डिस्क अवार्ड, गांव में जश्न का माहौल

जिले के तीन खंड कल्पा, पूह और निचार के रहने वाले पुलिस जवानों को डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

kinnaur beloging police personnel awarded
kinnaur beloging police personnel awarded
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:14 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 10:54 PM IST

किन्नौरः हिमाचल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जनजातीय जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले तीन पुलिस जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी की ओर से डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसे लेकर तीनों पुलिस जवानों के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है.

हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे निचार खंड के ग्राम पंचायत चगांव के विरोचंद नेगी, कल्पा खंड के आरक्षी भानू प्रकाश नेगी और पूह खंड के लिपा गांव के धर्मसेन नेगी को इस सम्मान से नवाजा गया है.

बता दें कि विरोचंद नेगी को 2011 के जुलाई महीने में हिमाचल प्रदेश हमीरपुर में पुलिस विभाग में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर तैनाती हुए थे. इसके बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हुए वर्तमान में बिलासपुर जिले के बरमाना में थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं.

पुलिस महानिदेशक की ओर से हिमाचल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. वहीं, किन्नौर जिला के पूह खंड लिपा गांव के रहने वाले धर्मसेन नेगी को भी साल 2016 में शिमला के कोटखाई थाने में थाना प्रभारी तैनाती के दौरान किए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही किन्नौर जिला के कल्पा खंड के आरक्षी भानू प्रकाश नेगी को साल 2012 से 19 तक हिमाचल प्रदेश पुलिस र्स्पोट्स मिट के एथलेटीक्स के पांचों ईवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके लिए भानू प्रकाश नेगी को भी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानीत किया गया है. जिला के तीनों पुलिस जवानों के गांव में जशन का माहौल है.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

किन्नौरः हिमाचल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर जनजातीय जिला किन्नौर से संबंध रखने वाले तीन पुलिस जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक सीता राम मरडी की ओर से डीजीपी डिस्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इसे लेकर तीनों पुलिस जवानों के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है.

हिमाचल पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे निचार खंड के ग्राम पंचायत चगांव के विरोचंद नेगी, कल्पा खंड के आरक्षी भानू प्रकाश नेगी और पूह खंड के लिपा गांव के धर्मसेन नेगी को इस सम्मान से नवाजा गया है.

बता दें कि विरोचंद नेगी को 2011 के जुलाई महीने में हिमाचल प्रदेश हमीरपुर में पुलिस विभाग में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर तैनाती हुए थे. इसके बाद प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देते हुए वर्तमान में बिलासपुर जिले के बरमाना में थाना प्रभारी के पद पर तैनात हैं.

पुलिस महानिदेशक की ओर से हिमाचल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. वहीं, किन्नौर जिला के पूह खंड लिपा गांव के रहने वाले धर्मसेन नेगी को भी साल 2016 में शिमला के कोटखाई थाने में थाना प्रभारी तैनाती के दौरान किए उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

इसके साथ ही किन्नौर जिला के कल्पा खंड के आरक्षी भानू प्रकाश नेगी को साल 2012 से 19 तक हिमाचल प्रदेश पुलिस र्स्पोट्स मिट के एथलेटीक्स के पांचों ईवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके लिए भानू प्रकाश नेगी को भी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानीत किया गया है. जिला के तीनों पुलिस जवानों के गांव में जशन का माहौल है.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Intro:
किन्नौर से सम्बंध रखने वाले तीन पुलिस जवानो को मिला डी जी पी डिस्क अवार्ड।





जिले के तीनो खंड कल्पा,पूह और निचार के रहने वाले पुलिस जवान को मिला डीजीपी डिस्क से किया सम्मानित



जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर के निचार खंड के ग्राम पंचायत चगांव के विरोचन नेगी वर्ष 2011 के जुलाई माह में हिमाचल प्रदेश हमीरपुर में पुलिस विभाग में बतौर उपनिरीक्षक के पद पर तेनाती हुई ।

Body:इसके बाद हिमाचल पुलिस के जाबाज अधिकारी निरीक्षक विरोचंद नेगी ने हिमाचल के नाहन,कालाअम्ब,सिरमौर के संगडाह,शिमला के संजौली,बालूगंज,समर हिल,कुमारसैन जबकि वर्तमान संमय में बिलासपुर जिले के बरमाना में थाना प्रभारी के पद पर तेनात हैं जिन्हे हिमाचल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस महा निदेशक हिमाचल प्रदेश सीता राम मरडी ने नेगी को अपने कार्यकाल के दौरान उत्कृश्ट कार्य किए जाने वर्ष 2016 में जिला शिमला में तेनाती के दौरान दस महत्वपूर्ण अभियोग जिनमें बलात्कार,अपहरण,मर्डर,एन डी पी एस,वन माफिया,डृग ,माफिया,ब्लाइंड मर्डर केस ,मोटर वाहन अधिनियम 500 से अधिक चालान करने पर शिमला के रिज मैदान पर पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने डी जी पी डिस्क अवार्ड से पिछले कल सम्मानीत किया
वही किन्नौर जिले के पूह खंड लिप्पा गांव से ताल्लुक रखने वाले धर्म सेन नेगी को भी वर्श 2016 में षिमला के कोटखाई थाने में थाना प्रभारी तैनाती के दौरान आपकारी अधिनीयम व अन्य अधिनीयमो के 23 अभियोगो का अन्वैशण किया तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार किया था जिस पर उन्हे भी डी जी पी डिस्क से सम्मानीत किया गया ।
Conclusion:जबकि किन्नौर जिले के कल्पा खंड के कल्पा गांव के आरक्षी भानू प्रकाश नेगी को वर्ष 2012 से 19 तक हिमाचल प्रदेष पुलिस र्स्पौटस मिट के एथलेटीक्स के पांचो ईवेट में प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हे भी डी जी पी डिस्क अवार्ड से सम्मानीत किया गया




फ़ोटो केप्शन - पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी द्वारा पुलिस स्थापना दिवस पर निरीक्षक विरोचन नेगी एसएचओ बरमाणा को डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित करते हुए ।
Last Updated : Dec 3, 2019, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.