शिमला: हिमाचल में बाहरी राज्यों से लोगों के लौटने के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटों के भीतर प्रदेश में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है. वहीं, हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जिला कांगड़ा में बाहरी राज्यों से लौटे लोगों के करोना संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटो में 19 मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें मुंबई से लौटे 5 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. जिले में एक्टिव केसिस की संख्या 32 पहुंच चुकी है और कुल संक्रमितों की आंकड़ा 41 पहुंच चुका है.
हमीरपुर जिला में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. कुल मामलों की संख्या जिला में 20 हो गई है. एक कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिले में कुल 14 एक्टिव मरीज बचे हैं. गुरुवार को सामने आए पांच मामलों में चार व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन में थे जबकि एक व्यक्ति को होम क्वारंटाइन में रखा गया था.
सोलन जिले के बद्दी में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सोलन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 पहुंच गई है और कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 पहुंच गई है. तीन बीबीएन इलाके के नंड गांव के और दो बारी गांव के रहने वाले हैं. सभी को ईएसआईसी काठा हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार की शाम मानपुरा क्वारंटाइन सेंटर गए थे. अब उन्हें में 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा.
बुधवार को प्रदेश भर में लिए गए 1504 सैंपल्स में आईजीएमसी शिमला में 292, टांडा मेडिकल कॉलेज में 502, नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में 65, सीआरआई कसौली में 269 और आईएचबीटी पालमपुर में 376 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है. इन सैंपल्स में से 911 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 588 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
हिमाचल में अबतक 33,375 लोगों को निगरानी में रखा गया था. इनमें से 23538 लोगों को अभी भी निगरानी में रखा गया है और 9837 लोगों ने 28 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है. प्रदेश में अबतक 21147 लोगों की कोविड-19 की जांच की जा चुकी है. इनमें 20449 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: मंडी में नहीं होंगे टैक्सी चालक क्वारंटाइन, कोरोना से बचाव की दी रही ट्रेनिंग