शिमला: सूबे में जयराम सरकार के दसवें जनमंच का आयोजन किया. लोगों कीसमस्याओं को दूर करने के लिए रविवार को प्रदेश के दस जिलों में जनमंच का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार के मंत्री जन समस्याओं को सुनकर उनका निपटारा किया. कई जगहों पर लोगों की शिकायत पर मंत्रियों ने अधिकारियों की क्लास भी लगाई है.
रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम में जिला शिमला के ठियोग में कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने 12 पंचायतों की जनता की 36 ऑनलाइन समस्याओं व 27 मांगों में अधिकतर अधिकतर मौके पर निपटाया गया. साथ ही मंत्री ने लोगों की 80 समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को जल्द निपटाने के आदेश दिए हैं.
मंडी में बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती मंत्री राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 13 पंचायतों की 45 शिकायतों और 170 मांगों का मौके पर ही निपटारा किया. उन्होंने अधिकारियों को जनमंच कार्यक्रम को गंभीरता से लेने की बात भी कही.
हमीरपुर के गलोड़ में आयोजित जनमंच में वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को 66 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 35 का मौके पर निपटारा कर दिया. इसके अलावा 107 मांगे लोगों द्वारा जनमंच में आईं. जिन्हें उचित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया है.
चंबा में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह की मौजूदगी में जयराम सरकार के जनमंच कार्यक्रम की 10वीं कड़ी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में आई 45 शिकायतों में से 38 का मौके पर निपटारा किया गया. बाकी बचे शिकायत पत्र को जल्द निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
कुल्लू के भुंतर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव सैजल ने 13 ग्राम पंचायतों की 90 शिकायतें सुनी, जिनमें से 55 का मौके पर निवारण किया और शेष शिकायतों को शीघ्र निपटारा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए. मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि जनमंच के अलावा लोगों की समस्याओं का जल्द निपटारा होना चाहिए.
ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर की अध्यक्षता में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मौजूद 32 विभागों के अधिकारियों को खाद्य आपूर्ति मंत्री ने लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेने का आदेश दिया.
सोलन के अर्की में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा दसवें जनमंच में आई 82 समस्याओं का मौके पर निपटारा किया. जनमंच में आई 178 मांगों को जल्द निपटाने का अधिकारियों का आदेश दिया है. जनमंच कार्यक्रम में जहां स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित राजस्व विभाग की अधिकतर समस्या लेकर लोग उपस्थित हुए जिसमें दूसरी शिकायत मनरेगा कार्य से संबंधित थी.
बिलासपुर की घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय गाहर में आयोजित 10वें जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनी, कार्यक्रम में 349 आवेदन पत्र आए थे. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनमंच के माध्यम से लोगों के बीच जाकर फीडबैक मिलती है कि क्षेत्र में लोगों को कौन-कौन सी समस्याएं हैं.
सिरमौर के शिलाई में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी ने 9 पंचायतों के लोगों के 50 मामलों का निपटारा किया. साथ ही क्षेत्र से संबंधित 40 मांगो को मंत्री ने 15 दिन के भीतर आवश्यक कार्रवाई और इनके निपटारे का आदेश अधिकारियों को दिया है.
कांगड़ा के जसवां परागपुर में आयोजित 10वें जनमंच कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर को 252 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें मौके पर ही 135 जन समस्याओं का निपटारा किया गया था. बाकी बची हुई शिकायतों को जल्द निपटाने के लिए उद्योग मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.