नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के चकरेड़ा क्षेत्र में जेसीबी द्वारा पेयजल लाइनें तोड़ने पर क्षेत्रवासियों ने खासी नाराजगी व्यक्त की है. साथ ही जल्द पेयजल लाइनों की मरम्मत करने की मांग की है.
लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
दरअसल कच्चा टैंक क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग से नीचे चकरेड़ा क्षेत्र में नगर परिषद द्वारा वृद्धाश्रम का निर्माण करवाया जा रहा है. निर्माण के दौरान यहां लगी जेसीबी द्वारा लोगों के घरों को जाने वाले पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पिछले कई दिनों से लोगों को पेयजल के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है. बावजूद इसके बार-बार पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है. इसके अलावा मलबे के कारण भी बुजुर्गों को परेशानी हो रही है.
समस्या के समाधान की उठाई मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही शहर में एक या 2 दिन छोड़कर पानी आता है और अब उनके घरों की पेयजल लाइनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. बार-बार पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है. ऐसे में उन्हें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मलबे के कारण भी दिक्कत आ रही है. स्थानीय लोगों ने इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC