नाहनः पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर सिरमौर जिला में खासा उत्साह देखा जा रहा है. विशेषकर नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ोसी राज्य हरियाणा के साथ सटी कालाअंब व त्रिलोकपुर पंचायतों में सुबह से ही ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी है. युवाओं से लेकर बुजुर्गों विशेषकर महिलाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह है.
विकास के नाम पर वोट
अहम बात यह है कि मतदान को लेकर मतदाता पूरी तरह से साइलेंट हैं और सिर्फ क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट देने की बात कह रहा है. प्रशासन द्वारा भी मतदान को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विशेषकर संवेदनशील व अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है. हरियाणा के साथ सटी पंचायतों का दौरा करने पर मतदाताओं ने केवल क्षेत्र के विकास के नाम पर वोट देने की बात कही है.
मतदान को लेकर उत्साह
इस चुनाव में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में मतदान को लेकर उत्साह नजर आया. युवाओं का कहना था कि वह पहली बार मतदान करके बेहद खुश हैं और उन्होंने योग्य उम्मीदवार को ही अपना वोट दिया है. वहीं, महिला मतदाताओं का भी कहना था कि क्षेत्र का विकास प्राथमिकता रहेगी और इसी को ध्यान में रखकर मतदान किया है.
वहीं, एक अन्य पोस्ट मतदाता में बातचीत में यह भी कहा कि यह चुनाव पार्टी पर आधारित नहीं होने चाहिए. अन्य मतदाताओं ने भी क्षेत्र के विकास ओर योग्य उम्मीदवार के नाम पर मतदान करने की बात कही.
567 पोलिंग बूथों पर मतदान
बता दें कि पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण में जिला भर के 6 विकास खंडों में 567 पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है, जोकि शाम 4 बजे तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: पंचायत लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी: जयराम ठाकुर