पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा मामले में माजरा पुलिस ने दो व्यक्तियों से 6.78 ग्राम स्मैक बरामद की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्मैक के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुरजीत सिंह गांव पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब के मकान की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने 6.78 ग्राम स्मैक बरामद की. साथ ही पुलिस ने मौके पर सुरजीत कुमार व उसके साथी अरुण को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
'नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा'
मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने की. उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लगातार नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने लगातार मुहिम शुरू की है, जिसके चलते छोटे और बड़े तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जल्द पूरा होगा परवाणू-सोलन फोरलेन, 95 प्रतिशत काम हुआ पूरा