पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमितों के ग्राफ के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. उपमंडल में कोरोना के कारण गुरुवार को दो मौतें हुई हैं, जिसमें से एसबीआई की पूर्व कर्मी और सतौन के 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस से सीएचसी राजपुर अस्पताल में ये छठी मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को गिरिपार के आंज-भोज के युवक की शिमला में मौत हुई थी. एसबीआई की पूर्व कर्मी ने देहरादून में दम तोड़ा है, जबकि सतौन के युवक की चंडीगढ़ में मौत हुई है. ऐसे में क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
सीएचसी राजपुर अस्पताल के बीएमओ डॉ. अजय देवोल ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से ये छठी मौत हुई है. हालांकि क्षेत्र में रिकवरी की संख्या रोज बढ़ती जा रही है, लेकिन फिर लोगों को ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है.
गौर रहे कि सिरमौर में अभी 1123 कोरोना के केस हैं, जिसमें से 259 एक्टिव केस हैं. वहीं, 860 लोगों ठीक हो चुके हैं, जबकि चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में कोरोना से पहली मौत, 75 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम