नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के दिल्ली गेट के समीप एमसी कॉम्प्लेक्स (Nahan MC Complex) की एंट्री पर एक हादसा होते होते टल गया. हिमाचल घूमने आई टूरिस्ट की गाड़ी नंबर पीबी13 एएफ-51-51 के चालक ने गाड़ी को कॉम्प्लेक्स की सीढ़ियों से उतार दिया. हालांकि इस दुर्घटना में (Accident in Nahan MC Complex) चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ.
वहीं, एमसी कॉम्प्लेक्स के लोग गैलरी में धूप सेक रहे थे, वह भी हादसे का शिकार होते होते बाल-बाल बच गए. इस दुर्घटना की बड़ी वजह एमसी कॉम्प्लेक्स के सेकंड फ्लोर के ऊपर लगा पार्किंग का बोर्ड है. यह पार्किंग का बोर्ड बिल्कुल एमसी कॉम्प्लेक्स की निचली शॉपस के एंट्री प्वाइंट पर लगा हुआ है. बाहर से आने वाला टूरिस्ट नाहन शहर घूमने के लिए पार्किंग के चक्कर में सीधा एंट्री कर जाता है.
ऐसा नहीं कि इस तरह की दुर्घटना पहली बार हुई हो, इससे पहले भी दो बार टूरिस्ट पार्किंग का बोर्ड देखकर वाहन सहित सीधे सीढ़ियों से उतर चुके हैं. उस समय तो गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर चोटें भी आई थी. तीन बार दुर्घटना हो जाने के बावजूद नगर परिषद कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है. नगर परिषद को चाहिए कि जल्द ही इस बोर्ड को यहां से हटाया जाए ताकि दोबारा इस तरह का कोई हादसा न हो.
ये भी पढे़ं :पांवटा में मंडल मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम जयराम, पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे मूल मंत्र