ETV Bharat / city

दिवाली को लेकर नाहन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, अग्निशमन कर्मियों की छुट्टियां रद्द - security arrangements in Nahan for Diwali

दिवाली को लेकर जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शहर में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो इसको ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन की तरफ से दी गई है. इसके साथ ही फायर टेंडर की तैनाती के साथ-साथ चौगान मैदान में फायर हाईड्रेंट भी एक्टिव मोड में है.

security arrangements in Nahan for Diwali
दिवाली को लेकर नाहन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 6:28 PM IST

नाहन: दीपावली को लेकर आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर सिरमौर जिला में अग्शिमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन में भी अग्शिमन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहीं नहीं दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग की छुट्टियां भी फिलहाल रद्द की गई हैं.

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन की तरफ से दी गई है. लिहाजा मैदान के चारों तरफ जहां 4 फायर हाईड्रेंट क्रियाशील किए गए हैं, तो वहीं मैदान परिसर में फायर टैंडर की भी तैनाती की गई है. इसके साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी करीब 31 फायर हाईड्रेंट दिवाली को देखते हुए पहले से भी क्रियाशील कर दिए गए हैं, ताकि आगजनी की घटना से तुरंत निपटा जा सके.

मीडिया से बात करते हुए अग्निशमन केंद्र नाहन के लीडिंग फायरमैन मस्तराम ने बताया कि दीपावली को लेकर आतिशबाजी की दुकानों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फायर टेंडर की तैनाती के साथ-साथ चौगान मैदान में फायर हाईड्रेंट भी क्रियाशील हैं. इसके अलावा मुख्य बाजार सहित शहर के जगह-जगह भी फायर हाईड्रेंट कार्यशील हैं. प्रशासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक चौगान मैदान में ही आतिशबाजी की दुकानें लगाएं.

इसके साथ ही आतिशबाजी के दुकानदारों को लेकर भी दुकानों को लेकर उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा 28 अक्तूबर से 6 नवंबर तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. बता दें कि कुछ वर्षों पहले नाहन के चौगान मैदान में आतिशबाजी की दुकानों में बड़ी आगजनी की घटना भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विजयी, उपचुनाव में BJP का सूपड़ा साफ

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार के बाद सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- महंगाई बनी हार की वजह

नाहन: दीपावली को लेकर आगजनी की घटनाओं के मद्देनजर सिरमौर जिला में अग्शिमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन में भी अग्शिमन विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहीं नहीं दीपावली को लेकर अग्निशमन विभाग की छुट्टियां भी फिलहाल रद्द की गई हैं.

जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आतिशबाजी की दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासन की तरफ से दी गई है. लिहाजा मैदान के चारों तरफ जहां 4 फायर हाईड्रेंट क्रियाशील किए गए हैं, तो वहीं मैदान परिसर में फायर टैंडर की भी तैनाती की गई है. इसके साथ-साथ शहर के अन्य हिस्सों में भी करीब 31 फायर हाईड्रेंट दिवाली को देखते हुए पहले से भी क्रियाशील कर दिए गए हैं, ताकि आगजनी की घटना से तुरंत निपटा जा सके.

मीडिया से बात करते हुए अग्निशमन केंद्र नाहन के लीडिंग फायरमैन मस्तराम ने बताया कि दीपावली को लेकर आतिशबाजी की दुकानों को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. फायर टेंडर की तैनाती के साथ-साथ चौगान मैदान में फायर हाईड्रेंट भी क्रियाशील हैं. इसके अलावा मुख्य बाजार सहित शहर के जगह-जगह भी फायर हाईड्रेंट कार्यशील हैं. प्रशासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक चौगान मैदान में ही आतिशबाजी की दुकानें लगाएं.

इसके साथ ही आतिशबाजी के दुकानदारों को लेकर भी दुकानों को लेकर उचित दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा 28 अक्तूबर से 6 नवंबर तक अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. बता दें कि कुछ वर्षों पहले नाहन के चौगान मैदान में आतिशबाजी की दुकानों में बड़ी आगजनी की घटना भी सामने आ चुकी हैं. ऐसे में अग्निशमन विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस विजयी, उपचुनाव में BJP का सूपड़ा साफ

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार के बाद सीएम जयराम का बड़ा बयान, बोले- महंगाई बनी हार की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.