नाहन: सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां गंदे पानी के गड्ढे में डूबने से तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौक गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब इलाके की अमरकोट पंचायत में तीन वर्षीय फरमान गंदे पानी से भरे एक गड्ढे में जा गिरा. फरहान के पिता एहसान ने दोपहर के समय अपने मासूम को नहलाया. नहलाने के बाद मासूम घर से बाहर की तरफ भागा. गड्ढे में गिरे जग को निकालने की कोशिश में वह गड्ढे में गिर गया. थोड़ी देर बाद जब बच्चा वापस नहीं आया तो पिता ने उसे ढूंढना शुरू किया. बाद में मासूम को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में 3 स्तरीय सुरक्षा घेरों में कैद ईवीएम, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिन-रात पहरा दे रहे जवान
यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है परिवार
बताया जा रहा है कि एहसान पत्नी समीना और छह बच्चों के साथ यूपी के सहारनपुर के रघुनाथपुर से पांवटा साहिब आए थे. बच्चे की माता एक निजी कंपनी में काम करती है, जबकि पिता रोजगार की तलाश में हैं.
मामले की पुष्टि डीएसपी सोमदत्त ने की है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.