ETV Bharat / city

नाहन: खाई में गिर गई थी गाय, हाइड्रोलिक मशीन से किया गया रेस्क्यू

कुम्हारहट्टी हाईवे पर गहरी खाई में गिरी एक गाय को फायर ब्रिगेड, पुलिस, आपदा प्रबंधन, नगर परिषद सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. खाई में गिरी गाय को बाहर निकालना बेहद मुश्किल था, लेकिन विभिन्न विभागों व स्थानीय लोगों की सहायता से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को बाहर निकाला गया जिसके बाद गाय को माता बालासुंदरी गौसदन भेज दिया गया है.

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 4:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:05 PM IST

हाइड्रोलिक मशीन
खाई में गिरी गाय

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कुम्हारहट्टी हाईवे पर खाई में गिरी एक गाय को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. फायर ब्रिगेड, पुलिस, आपदा प्रबंधन, नगर परिषद सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दरअसल, गुरुवार को एक गाय हाइवे से नीचे खाई में जा गिरी थी जिस कारण गाय बुरी तरह से घायल हो चुकी थी. लिहाजा खाई से गाय को निकालने में मुश्किल हो रही थी. पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय का उपचार किया वहीं, स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन को भी दे दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के भरसक प्रयास के बाद गाय को हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया गया. जिसके बाद यहां से गाय को माता बालासुंदरी गौसदन भेज दिया गया है.

वीडियो.
फायर ब्रिगेड नाहन के फायरमैन चंद्रवीर सिंह ने बताया कि, फोन पर गाय के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा, तो गाय सड़क से नीचे काफी गहरी खाई में गिरी हुई थी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रोलिक मशीन मंगवाकर रस्सों के सहारे विभिन्न विभागों व स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. गाय को नगर परिषद के वाहन में सुरक्षित माता बालासुंदरी गौसदन भेज दिया गया है .

वहीं, आपदा प्रबंधन में तैनात एवं स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, सर्वप्रथम उन्होंने पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद संबंधित विभाग की टीम ने मौके पर आकर गाय का उपचार किया. साथ ही आपदा प्रबंधन में भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर विभागीय कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद गाय को बाहर निकाला. इसके लिए वह जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं.

कुल मिलाकर खाई में गिरी गाय को बाहर निकालना बेहद मुश्किल था, लेकिन विभिन्न विभागों व स्थानीय लोगों की सहायता से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इनकी मेहनत रंग लाई और गाय को बचाने में सफलता हासिल की गई.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में वैक्सीन की दूसरी डोज के प्रति लोगों में उत्साह कम, विभाग कर रहा जागरूक

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में कुम्हारहट्टी हाईवे पर खाई में गिरी एक गाय को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया है. फायर ब्रिगेड, पुलिस, आपदा प्रबंधन, नगर परिषद सहित स्थानीय लोगों के सहयोग से गाय को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

दरअसल, गुरुवार को एक गाय हाइवे से नीचे खाई में जा गिरी थी जिस कारण गाय बुरी तरह से घायल हो चुकी थी. लिहाजा खाई से गाय को निकालने में मुश्किल हो रही थी. पशुपालन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गाय का उपचार किया वहीं, स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना आपदा प्रबंधन को भी दे दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के भरसक प्रयास के बाद गाय को हाइड्रोलिक मशीन के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया गया. जिसके बाद यहां से गाय को माता बालासुंदरी गौसदन भेज दिया गया है.

वीडियो.
फायर ब्रिगेड नाहन के फायरमैन चंद्रवीर सिंह ने बताया कि, फोन पर गाय के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. मौके पर जाकर देखा, तो गाय सड़क से नीचे काफी गहरी खाई में गिरी हुई थी, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रोलिक मशीन मंगवाकर रस्सों के सहारे विभिन्न विभागों व स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. गाय को नगर परिषद के वाहन में सुरक्षित माता बालासुंदरी गौसदन भेज दिया गया है .

वहीं, आपदा प्रबंधन में तैनात एवं स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, सर्वप्रथम उन्होंने पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद संबंधित विभाग की टीम ने मौके पर आकर गाय का उपचार किया. साथ ही आपदा प्रबंधन में भी घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देशों पर विभागीय कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद गाय को बाहर निकाला. इसके लिए वह जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं.

कुल मिलाकर खाई में गिरी गाय को बाहर निकालना बेहद मुश्किल था, लेकिन विभिन्न विभागों व स्थानीय लोगों की सहायता से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद इनकी मेहनत रंग लाई और गाय को बचाने में सफलता हासिल की गई.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में वैक्सीन की दूसरी डोज के प्रति लोगों में उत्साह कम, विभाग कर रहा जागरूक

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.