पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में सोमवार को कमराऊ के नायब तहसीलदार और पटवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तहसील कार्यालय को बंद कर दिया है. तहसील को सेनिटाइज करवाने की प्रशासन तैयारी कर रहा है.
गौरतलब है कि शिलाई के सबसे बड़े गांव कमराऊ के बीचो-बीच तहसील ऑफिस है. कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद अब स्थानीय लोगों को भी खतरा बढ़ गया है. तहसीलदार और पटवारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद गांव में डर का माहौल है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि घनी आबादी वाले इस गांव को महामारी की चपेट में आने से बचाया जा सके. उन्होंने प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द पूरे गांव को सेनिटाइज किया जाए. साथ ही तहसीलदार और पटवारी के संपर्क में आए गांव के लोगों के टेस्ट करवाए जाएं.
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. सिरमौर जिले में भी कोरोना वायरस के मामले में इजाफा होता रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन सतर्क होकर कार्य कर रहा हैं. ताकि लोगों को इस महामारी से बचा जा सकें.
ये भी पढ़ेंः हमीरपुर शहर के साथ बड़सर की दो पंचायतों में बने कंटेनमेंट जोन, सराहकड़ से हटी पाबंदियां