नाहनः सिरमौर पुलिस साइबर क्राइम और ठगी जैसे कई मामलों को लेकर लोगों को अलर्ट कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने अब नए तरह के एक ऐसे क्राइम से सावधान रहने के लिए सचेत किया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपका बैंक खाता खाली कर सकता है.
सिरमौर पुलिस के अनुसार अगर आपके मोबाइल पर किसी लड़की या अन्य किसी व्यक्ति का फोन आता है जो कहें कि उसकी नौकरी लग गई है, लेकिन उसने अपने फार्म में गलती से अपने फोन नंबर के स्थान पर आपका मोबाइल नंबर दे दिया, जो आपके नंबर से मिलता जुलता है.
उसकी नौकरी का सवाल है और उसे यह नंबर ठीक करवाना है. इसके बाद वह आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजे. लड़की या व्यक्ति इस ओटीपी की डिमांड करे और कहे कि इसे कंपनी में दिया जाएगा, जहां उसका मोबाइल नंबर ठीक हो जाएगा.
इसके लिए लड़की या व्यक्ति रो-धोकर आपको इमोशनल कर सकती है, लेकिन यह ओटीपी नंबर किसी भी हालत में लड़की या उस व्यक्ति को नहीं देना. किसी भी अनजान की बात पर यकीन न करें. अगर ऐसा किया तो वह लड़की या अन्य व्यक्ति आपका बैंक बैलेंस पूरी तरह खाली कर सकता है.
इसी से सावधानी बरतने के लिए सिरमौर पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए है कि लोग सावधान रहें और पूरी तरह सुरक्षित रहें. इस तरह की कॉल्स को पूरी तरह नजरअंदाज ही करें. किसी भी तरही की जरूरत पड़ने पर पुलिस से सूचित करें-.
ये भी पढ़ें- IPH विभाग मंडी में इन पोस्टों के लिए करेगा साक्षात्कार, 09 सितंबर से 11 तक लिए जाएंगे इंटरव्यू
ये भी पढ़ें- नालागढ़ में संदिग्ध अवस्था में मिला प्रवासी युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस