पांवटा साहिबः पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत सतौन-रेणुका जी सड़क पर मानल खड्ड पर बने पुल के रिपेयरिंग का कार्य दो माह बाद फिर शुरू कर दिया है.शनिवार को विभाग ने पुल की वेल्डिंग का कार्य शुरू किया है, जिससे क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. एएडीएम के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने ये काम शुरू किया है.
दो महीनों से बंद पड़ा था काम
गौरतलब है की पांवटा की सतौन-श्री रेणुका जी सड़क पर मानल खड्ड के पास बना लोहे का पुल काफी पुराना हो चुका है. रिपेयरिंग के लिए विभाग ने टेंडर के जरिए ठेकेदार को काम सौंपा था. संबंधित ठेकेदार ने दो महीने पहले काम शुरू कर दिया था, लेकिन पुल के मुख्य गाडर में क्रैक आने के बाद काम बंद कर दिया था. विभाग ने शिमला से टेक्निकल विंग की टीम को पुल का निरीक्षण करने के लिए लिखा, लेकिन दो महीने तक टीम मौके पर नहीं पहुंची.
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
कई बार विभाग व प्रशासन से ग्रामीणों ने काम को शुरू करने का मुद्दा उठाया, इसके बाद पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने शिलाई के अधिशासी अभियंता को पुल का काम जल्द शुरू करने के आदेश दिए, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने शुक्रवार को पुल का वेल्डिंग का कार्य शुरू कर दिया है. काम शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें: नगर परिषद ऊना के पूर्व अध्यक्ष बाबा अमरजोत ने जिला प्रशासन को सौंपी एंबुलेंस, डीसी ने जताया आभार