नाहनः संविधान दिवस को लेकर प्रदेश सहित देश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान देश भर में संविधान की पालना की शपथ दिलाई जाने के साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इसी क्रम में जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में प्रदेश के मंत्री सुखराम चौधरी ने अधिकारियों को संविधान की शपथ दिलाई.
2015 से मनाना शुरू किया गया संविधान दिवस
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने बताया कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा की तरफ से इसे अंतिम रूप दिया गया और 26 जनवरी 1950 को इसे एक लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था. उन्होंने कहा कि साल 2015 से केंद्र में बीजेपी की सरकार ने इस दिवस को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया था और तभी से आज के दिन संविधान दिवस आयोजित किया जाता है.
सुखराम चौधरी ने कहा कि हमे अपने संविधान को सम्मान देने के साथ ही अनुसरण भी करने की शपथ लेनी चाहिए. इसी को लेकर बुधवार को नाहन में शपथ ली गई है. इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी, पुलिस अधीक्षक डॉ. केसी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
ये भी पढ़ें- सरकार की नीतियों के खिलाफ CITU ने खोला मोर्चा, हमीरपुर में किया प्रदर्शन