ETV Bharat / state

धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज, 13 देशों के पैराग्लाइडर पायलट ले रहे भाग - PARAGLIDING ACCURACY PRE WORLD CUP

आज धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का आगाज हुआ. पहले दिन प्रतिभागी पायलट्स ने ट्रायल फ्लाइंग के साथ इवेंट के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन भी सुनिश्चित की.

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज
पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 6:55 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 7:43 PM IST

धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में आज से धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का आगाज हुआ, जिसमें भारत सहित 13 देशों के 107 पैराग्लाइडर पायलट भाग ले रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने टेकऑफ साइट पर हवन और विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इवेंट की शुरूआत की. पहले दिन प्रतिभागी पायलट्स ने ट्रायल फ्लाइंग की, वहीं इवेंट के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन को भी सुनिश्चित किया. एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) की ओर से करवाया जा रहा है.

इनमें नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं. कांगड़ा जिले में एक सप्ताह के भीतर एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के रूप में दूसरा बड़ा आयोजन शुरू हुआ है. इससे पहले 9 नवंबर को बीड़ बीलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग विश्व कप का समापन हुआ था. इस प्रतियोगिता में भी कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. विश्व स्तरीय आयोजन से यहां पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा.

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज (ETV BHARAT)

इवेंट डायरेक्टर रोहित अग्रवाल ने बताया कि, 'एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बहुत अच्छी है. लैंडिंग से टेकऑफ का टाइम 15 मिनट है और फ्लाइंग टाइम 5 मिनट है. हमने अगले वर्ष प्री वर्ल्ड कप के लिए विड कर दी है. एक्यूरेसी लैंडिंग के लिए ये अच्छी साइट है. सुविधाओं में इजाफा धीरे-धीरे होता आ रहा है. लैंडिंग साइट भी नई बन रही है. बीड़-बिलिंग साइट की विश्व स्तर पर अच्छी रैंकिंग है, बीड़-बिलिंग साइट क्रॉस कंट्री के लिए बेहतर है, जबकि एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहतरीन है.'

कमीश्नर ऑफ पैराग्लाइडिंग एयरो क्लब आफ इंडिया, विजय सोनी ने कहा कि, 'पैराग्लाइडिंग के लिए नरवाणा साइट अच्छी है, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट के लिए इसको विकसित करना चाहिए. इस पर काम भी चल रहा है. वर्ल्ड कप क्लास वन प्रतियोगिता होती है. इसके लिए टॉप क्लॉस साइट, टेकऑफ और लैंडिंग जरूरी है, उस पर काम करना चाहिए. इसके लिए सरकार काम कर रही है, एयरो क्लब ऑफ इंडिया भी इसे सपोर्ट कर रहा है. आगे चलकर बड़ा इवेंट भी यहां हो सकता है. स्थानीय एसोसिएशन को पहले भी सुझाव दिए थे. एसोसिएशन काफी सुधार कर रही है.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में तापमान गिरने से जमने लगे नदी-नाले, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम


धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के समीप नरवाणा स्थित पैराग्लाइडिंग साइट में आज से धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी कप का आगाज हुआ, जिसमें भारत सहित 13 देशों के 107 पैराग्लाइडर पायलट भाग ले रहे हैं. एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने टेकऑफ साइट पर हवन और विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ इवेंट की शुरूआत की. पहले दिन प्रतिभागी पायलट्स ने ट्रायल फ्लाइंग की, वहीं इवेंट के लिए अपनी रजिस्ट्रेशन को भी सुनिश्चित किया. एक्यूरेसी कप का आयोजन एडवेंचर स्पोटर्स फेडरेशन ऑफ हिमाचल प्रदेश (एएसएफ) और नरवाणा एडवेंचर क्लब (नरवाणा पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन) की ओर से करवाया जा रहा है.

इनमें नेपाल, यूएसए, मैक्सिको, चीन, फ्रांस आदि देशों के प्रतिभागी शामिल हैं. कांगड़ा जिले में एक सप्ताह के भीतर एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप के रूप में दूसरा बड़ा आयोजन शुरू हुआ है. इससे पहले 9 नवंबर को बीड़ बीलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग विश्व कप का समापन हुआ था. इस प्रतियोगिता में भी कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. विश्व स्तरीय आयोजन से यहां पर्यटन कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा.

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप का आगाज (ETV BHARAT)

इवेंट डायरेक्टर रोहित अग्रवाल ने बताया कि, 'एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बहुत अच्छी है. लैंडिंग से टेकऑफ का टाइम 15 मिनट है और फ्लाइंग टाइम 5 मिनट है. हमने अगले वर्ष प्री वर्ल्ड कप के लिए विड कर दी है. एक्यूरेसी लैंडिंग के लिए ये अच्छी साइट है. सुविधाओं में इजाफा धीरे-धीरे होता आ रहा है. लैंडिंग साइट भी नई बन रही है. बीड़-बिलिंग साइट की विश्व स्तर पर अच्छी रैंकिंग है, बीड़-बिलिंग साइट क्रॉस कंट्री के लिए बेहतर है, जबकि एक्यूरेसी के लिए नरवाणा साइट बेहतरीन है.'

कमीश्नर ऑफ पैराग्लाइडिंग एयरो क्लब आफ इंडिया, विजय सोनी ने कहा कि, 'पैराग्लाइडिंग के लिए नरवाणा साइट अच्छी है, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट के लिए इसको विकसित करना चाहिए. इस पर काम भी चल रहा है. वर्ल्ड कप क्लास वन प्रतियोगिता होती है. इसके लिए टॉप क्लॉस साइट, टेकऑफ और लैंडिंग जरूरी है, उस पर काम करना चाहिए. इसके लिए सरकार काम कर रही है, एयरो क्लब ऑफ इंडिया भी इसे सपोर्ट कर रहा है. आगे चलकर बड़ा इवेंट भी यहां हो सकता है. स्थानीय एसोसिएशन को पहले भी सुझाव दिए थे. एसोसिएशन काफी सुधार कर रही है.'

ये भी पढ़ें: हिमाचल में तापमान गिरने से जमने लगे नदी-नाले, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम


Last Updated : Nov 16, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.