ETV Bharat / city

सालों से पक्के मकान का इंतजार कर रहा गरीब परिवार, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

पांवटा साहिब के भगानी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आज भी एक गरीब परिवार ऐसा है जो सरकार और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. भगानी पंचायत के 62 वर्षीय गुरचरण अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक मिट्टी के मकान में रहता है. बारिश के दिनों में कच्चे मकान की टिन के अंदर से पानी टपकना शुरू हो जाता है.

Poor family in Baghani panchayat
भगानी पंचायत में गरीब परिवार
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:17 PM IST

पांवटा साहिब: भले ही सरकार दावा करें कि कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा. हर क्षेत्र में कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को पक्के आवास बनाकर देंगे, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अब भी कई परिवार ऐसे हैं जो सालों से पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं. इन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है.

पांवटा साहिब के भगानी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आज भी एक गरीब परिवार ऐसा है जो सरकार और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. भगानी पंचायत के 62 वर्षीय गुरचरण अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक मिट्टी के मकान में रहता है. बारिश के दिनों में कच्चे मकान की टिन के अंदर से पानी टपकना शुरू हो जाता है. कई बार पंचायत प्रधान और वार्ड मेंबर से गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, गुरुचरण की पत्नी और गुरचरण ने बताया कि उनका छोटा बेटा फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी करके दो वक्त का गुजारा करता है जिससे घर का लालन-पालन चल रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए सरकार योजनाएं तैयार कर रही है लेकिन धरातल पर पहुंचते-पहुंचते विकास की सभी योजनाएं अपना दम तोड़ देती है. गुरचरण और उनकी पत्नी ने प्रदेश और प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें जल्द से जल्द मकान दिया जाए ताकि वह भी पक्के मकान में रह सके.

वहीं, इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यह मामला आज ही उनके संज्ञान में आया है. इस बारे में जल्द ही सचिव और पंचायत प्रधान को अवगत करवाया जाएगा. इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाएगा ताकि एक गरीब परिवार को इस समस्या से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: प्रेरणा: जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी कर लेता है ड्राइविंग और हर काम

पांवटा साहिब: भले ही सरकार दावा करें कि कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा. हर क्षेत्र में कच्चे मकानों में रहने वाले गरीबों को पक्के आवास बनाकर देंगे, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि अब भी कई परिवार ऐसे हैं जो सालों से पक्के मकान का इंतजार कर रहे हैं. इन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला है.

पांवटा साहिब के भगानी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आज भी एक गरीब परिवार ऐसा है जो सरकार और प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहा है. भगानी पंचायत के 62 वर्षीय गुरचरण अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एक मिट्टी के मकान में रहता है. बारिश के दिनों में कच्चे मकान की टिन के अंदर से पानी टपकना शुरू हो जाता है. कई बार पंचायत प्रधान और वार्ड मेंबर से गुहार लगाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, गुरुचरण की पत्नी और गुरचरण ने बताया कि उनका छोटा बेटा फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी करके दो वक्त का गुजारा करता है जिससे घर का लालन-पालन चल रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के लिए सरकार योजनाएं तैयार कर रही है लेकिन धरातल पर पहुंचते-पहुंचते विकास की सभी योजनाएं अपना दम तोड़ देती है. गुरचरण और उनकी पत्नी ने प्रदेश और प्रशासन से आग्रह किया है कि उन्हें जल्द से जल्द मकान दिया जाए ताकि वह भी पक्के मकान में रह सके.

वहीं, इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी गौरव धीमान ने बताया कि यह मामला आज ही उनके संज्ञान में आया है. इस बारे में जल्द ही सचिव और पंचायत प्रधान को अवगत करवाया जाएगा. इस परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाएगा ताकि एक गरीब परिवार को इस समस्या से निजात मिल सके.

ये भी पढ़ें: प्रेरणा: जन्म से ही दोनों हाथ नहीं हैं, लेकिन फिर भी कर लेता है ड्राइविंग और हर काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.