पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक हरियाणा निवासी को 200 नशीले कैप्सूलों के साथ दबोचा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को पकड़कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर हरियाणा (Drug smuggler arrested in Paonta Sahib) के जींद निवासी सुनील कुमार से 200 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में उनकी टीम ने एक हरियाणा निवासी से 200 नशीले कैप्सूल बरामद कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि यह मुहिम लंबे समय तक जारी रहेगी.
पुलिस टीम के हेड कांस्टेबल राज शर्मा, कृष्ण भंडारी, जगपाल व अन्य पुलिस कर्मियों ने इस नशे के सौदागर को रंगे हाथों पकड़ा. वहीं, पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बढ़ेंगी पाबंदियां? जयराम कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे कई अहम निर्णय