नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के हाउसिंग बोर्ड फेस-2 की कम्युनिटी डेवलपमेंट सोसायटी ने नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष श्यामा पुंडीर से मुलाकात की. सोसायटी के अध्यक्ष जगत शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के समक्ष क्षेत्र में पेश आ रही सीवरेज सहित कई समस्याओं को रखा और उनके समाधान की मांग की.
सीवरेज की समस्या से लोग परेशान
सोसायटी के अध्यक्ष जगत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल ने कालोनी की कुछ ज्वलंत समस्याओं को नगर परिषद अध्यक्ष के समाने रखा है. उन्होंने कहा कि कालोनी में नवनिर्मित पार्क के पास से जो रास्ता नाले की तरफ जाता है, वहां कॉलोनी में सीवरेज के चेंबर लीक कर रहे हैं, जिसके चलते सीवरेजयुक्त पानी से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. कई सालों से यह समस्या लोग झेल रहे हैं.
क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया
इसके अलावा रास्ता भी काफी वर्षों से कच्चा पड़ा हुआ है. साथ ही पार्क के साथ नाले के दूसरे तरफ वाली कालोनी के हिस्से में रेन ड्रेनेज में भी कुछ लोगों द्वारा घरों से मल डाला जा रहा है. इस नाली को भी कवर करने की बेहद आवश्यकता है. इसके अलावा भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया गया है.
उचित कदम उठाने का दिया आश्वासन
वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने प्रतिनिधि मंडल को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही इस बाबत नगर परिषद के अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए है.
ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले
ये भी पढ़ें: बजट सत्र को लेकर विधानसभा सचिवालय ने पूरी की तैयारी, 25 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक