पांवटा साहिब: कुछ दिन पहले माजरा पंचायत में एक बुजुर्ग को बंदर ने काट लिया था. जिससे माजरा पंचायत के लोगों ने 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत की और शिकायत पर अमल करते हुए वन विभाग ने बंदर पकड़ने वालों को गांव भेजा.
बता दें कि कुछ दिन पहले माजरा पंचायत में 2 नवजात बच्चों और 2 अधेड़ उम्र के व्यक्तियों को बंदर ने नोच डाला था. जिससे बच्चे व बुजुर्ग खोफ में जी रहे थे. ऐसे में माजरा निवासी ने मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन 1100 पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि माजरा में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.