नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना संक्रमितों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. देर रात यहां एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. एक ओर जहां गोबिंदगढ़ मोहल्ला में संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 12 पहुंच गया है. वहीं, जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 24 हो गई है.
दरअसल शनिवार देर रात नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला से एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिसमें 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई है. युवक को कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर में शिफ्ट किया जा रहा है. अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 24 हो गई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गोबिंदगढ़ मोहल्ले से पॉजिटिव पाए गए युवक को त्रिलोकपुर में शिफ्ट किया जा रहा है.
बता दें कि नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ले में 15 जुलाई को सबसे पहले एक गर्भवती महिला पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को यहां से एक साथ 10 मामले सामने आए थे. शनिवार दोपहर को जिला प्रशासन ने संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए पूरे नाहन शहर को आगामी 21 जुलाई यानी मंगलवार सुबह 7 बजे तक पूरी तरह से बंद कर दिया है. गोबिंदगढ़ के लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: जो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे उन्हें घर-द्वार पहुंचाया जाएगा स्टडी मैटेरियल- शिक्षा मंत्री