नाहन: उपमंडल के पच्छाद इलाके में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन भेजा .
मिली जानकारी के अनुसार मृतक एक सप्ताह से लापता था. घर न पहुंचने पर परिजनों ने लापता युवक को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं मिला. युवक का शव पच्छाद इलाके के जंगल में नाले के पास संदिग्ध हालत में बरामद किया गया. मृतक की पहचान 29 वर्षीय देवराज निवासी कोटला बरोग के रुप में हुई है. वहीं, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद चलेगा.