ETV Bharat / city

अब भी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाली की आस: एनपीएस कर्मचारी संघ

एनपीएस कर्मचारी संघ द्वारा नाहन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया (NPS Employees Union) गया. इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने 3 मार्च को शिमला में हुई रैली के दौरान कर्मचारियों पर हुई एफआईआर को निरस्त करने की मांग (NPS Employees Union Press conference) की. उन्होंने कहा कि कर्मचारी सिर्फ वार्ता करना चाहती थे लेकिन कर्मचारियों को बेवजह परेशान किया गया.

NPS Employees Union
एनपीएस कर्मचारी संघ
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 4:38 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ (NPS Employees Union) के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर 3 मार्च की शिमला रैली व इसके बाद कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत (NPS Employees Union Press conference) की. पत्रकार सम्मेलन में एनपीएस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी तंज कसा.

मीडिया से बात करते हुए एनपीएस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि संघ यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि पुरानी पेंशन बहाली पर कोई भी वित्तीय बोझ आम जनता व सरकार पर नहीं पड़ेगा और ऐसा आश्वासन वह मुख्यमंत्री को भी दे चुके (Press conference in nahan) हैं. एनपीएस कर्मचारी संघ ने कहा कि संघ मुख्यमंत्री के ध्यान में यह बात लाना चाहता है कि 3 मार्च की शिमला रैली केवल इसी बात को लेकर थी कि कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से मौजूद होकर लाखों कर्मचारियों की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते थे और सभी मुख्यमंत्री से मिलकर उनके विचार सुनने के लिए बैठे थे, लेकिन ऐसा कोई भी कम्युनिकेशन कर्मचारियों तक नहीं पहुंचा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में मौजूद है या फिर वहां से चले गए. नहीं तो कमर्चारी शाम से पहले ही उठकर वहां से चले जाते.

साथ ही कर्मचारियों तक यह बात भी नहीं पहुंची कि मुख्यमंत्री उनसे मिलना नहीं चाहते. ऐसा कोई भी संदेश कर्मचारियों तक नहीं पहुंचा. यही वजह रही कि कर्मचारी वहां देर रात तक डटे रहे. सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि मुख्यमंत्री के बिना किसी संदेश के ही पुलिस विभाग ने कर्मचारियों को घसीट-घसीट कर वहां से ले गए. साथ ही सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि बड़े स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद भी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई, फिर कर्मचारियों को भी परेशान किया गया.

सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तो ऐसे नहीं थे और न ही उनसे ऐसी अपेक्षा थी, लेकिन अब भी कर्मचारियों को उम्मीद है कि वार्ता के सिलसिले को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होगी. पत्रकार वार्ता में एनपीएस कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों पर दर्ज की गई एफआईआर को भी निरस्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: शिमला: रिवोली रोड मार्केट की जमीन धंसी, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को खतरा

नाहन: हिमाचल प्रदेश नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ (NPS Employees Union) के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन के मुद्दे पर 3 मार्च की शिमला रैली व इसके बाद कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने के मुद्दे पर मीडिया से बातचीत (NPS Employees Union Press conference) की. पत्रकार सम्मेलन में एनपीएस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर भी तंज कसा.

मीडिया से बात करते हुए एनपीएस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि संघ यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि पुरानी पेंशन बहाली पर कोई भी वित्तीय बोझ आम जनता व सरकार पर नहीं पड़ेगा और ऐसा आश्वासन वह मुख्यमंत्री को भी दे चुके (Press conference in nahan) हैं. एनपीएस कर्मचारी संघ ने कहा कि संघ मुख्यमंत्री के ध्यान में यह बात लाना चाहता है कि 3 मार्च की शिमला रैली केवल इसी बात को लेकर थी कि कर्मचारी व्यक्तिगत रूप से मौजूद होकर लाखों कर्मचारियों की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखना चाहते थे और सभी मुख्यमंत्री से मिलकर उनके विचार सुनने के लिए बैठे थे, लेकिन ऐसा कोई भी कम्युनिकेशन कर्मचारियों तक नहीं पहुंचा कि मुख्यमंत्री विधानसभा में मौजूद है या फिर वहां से चले गए. नहीं तो कमर्चारी शाम से पहले ही उठकर वहां से चले जाते.

साथ ही कर्मचारियों तक यह बात भी नहीं पहुंची कि मुख्यमंत्री उनसे मिलना नहीं चाहते. ऐसा कोई भी संदेश कर्मचारियों तक नहीं पहुंचा. यही वजह रही कि कर्मचारी वहां देर रात तक डटे रहे. सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि अफसोस इस बात का है कि मुख्यमंत्री के बिना किसी संदेश के ही पुलिस विभाग ने कर्मचारियों को घसीट-घसीट कर वहां से ले गए. साथ ही सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि बड़े स्तर पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के बावजूद भी कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई, फिर कर्मचारियों को भी परेशान किया गया.

सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तो ऐसे नहीं थे और न ही उनसे ऐसी अपेक्षा थी, लेकिन अब भी कर्मचारियों को उम्मीद है कि वार्ता के सिलसिले को जारी रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार में ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होगी. पत्रकार वार्ता में एनपीएस कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों पर दर्ज की गई एफआईआर को भी निरस्त करने की मांग की.

ये भी पढ़ें: शिमला: रिवोली रोड मार्केट की जमीन धंसी, आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.