नाहन: डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में भी देहदान किया जा सकेगा. देहदान के लिए मेडिकल कॉलेज में देहदान समिति का गठन किया गया है. लिहाजा अब इस समिति की मदद से कोई भी इच्छुक व्यक्ति देहदान कर सकेगा.
दरअसल, अभी तक जिला में देहदान नहीं किया जा सकता था. ऐसे में कई दानी आईजीएमसी शिमला और पीजीआई चंडीगढ़ में देहदान कर चुके थे, लेकिन अब इच्छुक व्यक्ति को चंडीगढ़ से शिमला जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि वह अपनी इच्छाअनुसार नाहन मेडिकल कॉलेज में ही दे देहदान कर सकेंगे.
नाहन मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. श्याम कौशिक ने बताया कि कॉलेज में एक देहदान समिति का गठन किया गया है. मेडिकल कॉलेज में कुछ लोगों की तरफ से देहदान करने की डिमांड आ रही थी. इसी को लेकर कॉलेज में देहदान समिति गठित कर दी गई है, जिसका पंजीकरण करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब जिला सिरमौर और इसके आसपास का कोई भी व्यक्ति यदि देहदान के लिए इच्छुक होगा तो वह मेडिकल कॉलेज में आसानी से देह दान कर सकेगा.
उल्लेखनीय है कि मानव देह का चिकित्सा क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिलता है. इससे मेडिकल के छात्र पढ़ाई कर डॉक्टर बनते हैं. एमबीबीएस करने वाले छात्रों को शरीर की संरचना की सूक्ष्म जानकारी करने के लिए पार्थिव शरीर की आवश्यकता होती है. लिहाजा अब नाहन मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर भी इस दिशा में भी सर्च कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए बनेगी विजिलेंस टीमः IG जीपी सिंह