ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में स्वंय सहायता समूह की पहल, गांव को बनाया जा रहा प्लास्टिक मुक्त

author img

By

Published : Dec 24, 2020, 12:05 PM IST

उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में स्वयं सहायता समूह की टीम में एक अनोखी पहल शुरू की है. महिलाओं की इस पहल से गांव प्लास्टिक मुक्त हो रहा है. वहीं, प्लास्टिक से भरी यह बोतलें सुरक्षा दीवार में पत्थर और ईंट का काम कर रही है.

plastic free village in Paonta Sahib
प्लास्टिक मुक्त गांव पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में स्वयं सहायता समूह की टीम में एक अनोखी पहल शुरू की है. महिलाओं ने गांव में प्लास्टिक को इकट्ठा किया और सारा प्लास्टिक बोतलों के अंदर डालकर सैकड़ों बोतल एक साथ भरी जिसके बाद इन बोतलों को अब दीवार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

उपायुक्त ने महिलाओं को दी थी जिम्मेदारी

महिलाओं की इस पहल से गांव प्लास्टिक मुक्त हो रहा है. वहीं, प्लास्टिक से भरी यह बोतले सुरक्षा दीवार में पत्थर और ईंट का काम कर रही है. बता दें कि उपायुक्त सिरमौर और खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं को गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का जिम्मा दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

मानपुर देवड़ा गांव की महिलाओं बना रही प्लास्टिक मुक्त गांव

इसी कड़ी में मानपुर देवड़ा गांव की महिलाएं ने यह पहल शुरू की है. वहीं, समूह की प्रधान बबीता कौशल ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनका समूह गांव और पंचायतों में कई कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को मास्क वितरण किए गए और फिर पीपीई किट बनाई गई. अब गांव से गंदगी दूर करने के लिए महिलाएं काम कर रही है.

महिलाओं ने बनाई सुरक्षा दीवार

महिलाओं ने गांव का सारा प्लास्टिक इकट्ठा करके सैकड़ों प्लास्टिक की बोतलें भरी जिसके बाद इन बोतलों को अब दीवार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के समीप सुरक्षा दीवारों में बोतलें काफी फायदेमंद नजर आ रही है. लोगों का सुरक्षा दीवार में ईंट और पत्थर का पैसा बच रहा है. कुल मिलाकर महिलाओं के इस कार्य से गांव प्लास्टिक मुक्त बना रही है.

ये भी पढ़ें- उपलब्धि: मंडी जिला प्रशासन को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड

ये भी पढ़ें- सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में स्वयं सहायता समूह की टीम में एक अनोखी पहल शुरू की है. महिलाओं ने गांव में प्लास्टिक को इकट्ठा किया और सारा प्लास्टिक बोतलों के अंदर डालकर सैकड़ों बोतल एक साथ भरी जिसके बाद इन बोतलों को अब दीवार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

उपायुक्त ने महिलाओं को दी थी जिम्मेदारी

महिलाओं की इस पहल से गांव प्लास्टिक मुक्त हो रहा है. वहीं, प्लास्टिक से भरी यह बोतले सुरक्षा दीवार में पत्थर और ईंट का काम कर रही है. बता दें कि उपायुक्त सिरमौर और खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं को गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का जिम्मा दिया था.

वीडियो रिपोर्ट

मानपुर देवड़ा गांव की महिलाओं बना रही प्लास्टिक मुक्त गांव

इसी कड़ी में मानपुर देवड़ा गांव की महिलाएं ने यह पहल शुरू की है. वहीं, समूह की प्रधान बबीता कौशल ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनका समूह गांव और पंचायतों में कई कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को मास्क वितरण किए गए और फिर पीपीई किट बनाई गई. अब गांव से गंदगी दूर करने के लिए महिलाएं काम कर रही है.

महिलाओं ने बनाई सुरक्षा दीवार

महिलाओं ने गांव का सारा प्लास्टिक इकट्ठा करके सैकड़ों प्लास्टिक की बोतलें भरी जिसके बाद इन बोतलों को अब दीवार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांव के समीप सुरक्षा दीवारों में बोतलें काफी फायदेमंद नजर आ रही है. लोगों का सुरक्षा दीवार में ईंट और पत्थर का पैसा बच रहा है. कुल मिलाकर महिलाओं के इस कार्य से गांव प्लास्टिक मुक्त बना रही है.

ये भी पढ़ें- उपलब्धि: मंडी जिला प्रशासन को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड

ये भी पढ़ें- सरकार के तीन साल: सीएम जयराम बोले, कोविड संकट के बावजूद नहीं रुका विकास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.