नाहन: 1621 में बसे रियासतकालीन ऐतिहासिक शहर ने स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इस वर्ष नानह शहर हिमाचल के स्तर पर अव्वल आया, जबकि शहर ने देश की 4242 शहरी निकायों में 147वीं रैंक हासिल की.
दरअसल यहां डोर-टू-डोर गारबेज कलेक्शन का कार्य जारी है. इसके अलावा कूड़े का सही तरीके से निष्पादन, ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति जैसे कई अहम मापदंडों पर नगर परिषद ने बेहतर प्रयास किए है. शहर को कूड़ेदान मुक्त किया गया. यहां घर-घर से वाहन कूड़ा उठाने के लिए लगाए गए हैं. अहम बात यह भी है कि नगर के वाहनों में लगे लाउडस्पीकर से रोजाना शहरवासियों को स्वच्छता पर जागरूक भी किया जा रहा है.
सभी का मिला सहयोग
नगर परिषद के एसडीओ परवेज इकबाल ने बताया कि प्रदेश में नाहन को पहला स्थान मिला है, जोकि शहर के लिए गौरव की बात है. इसके लिए सफाई कर्मचारियों के अलावा नगर परिषद की ओर से किए गए प्रयास व जागरूक शहरवासी बधाई के पात्र हैं. इसके अलावा देश भर में शहर को 147वां रेंक मिला.
नगर परिषद पिछले एक साल में स्वच्छता की दिशा में बेहतरीन प्रयास किए गए हैं, जिसकी बदौलत शहर ने आज यह मुकाम हासिल किया. अलबत्ता नगर परिषद प्रशासन का प्रयास है कि अगले वर्ष इससे बेहतर परिणाम लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी.
बता दें कि यह रैंकिंग 25 से 50 हजार की आबादी वाली शहरी निकायों की है. हाल ही में केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग जारी की थी. यह लिस्ट अलग अलग श्रेणियों में जारी की गई थी. पहली लिस्ट में ऐसे शहर हैं जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा है, वहीं दूसरी लिस्ट ऐसी है जिनकी आबादी 10 लाख से कम हैं.