नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में बीते 3 महीनों से पेयजल लाइनें बिछाने का कार्य चल रहा है. इसी के चलते शहर के मुख्य चौगान मैदान में भी खुदाई कर पेयजल लाइनें डाली गई है लेकिन खुदाई के बाद मैदान को अब तक ठीक नहीं किया गया है. लिहाजा खिलाड़ियों व भर्ती की तैयारियों में जुटे युवाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इसी समस्या को लेकर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी के नेतृत्व में युवाओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त सिरमौर से मिला और उन्हें इस बाबत एक ज्ञापन सौंप उचित कदम उठाने का आग्रह किया.
इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने चौगान मैदान की हालत को दुरुस्त करने के साथ-साथ खुदाई के बाद खस्ताहाल पड़ी शहर की सड़कों को भी जल्द ठीक करने की मांग की. पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि पिछले तीन महीनों से पूरे शहर में पाइप लाइन का कार्य चल रहा है, मगर कोई ठोस योजना न होने के कारण जहां शहर की सड़कों की हालत बिगड़ी है. वहीं, चैगान मैदान को भी खुदाई के बाद ठीक नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा कि विकास कार्य होने चाहिए, लेकिन इस तरह से शहर की हालत खराब नहीं होनी चाहिए. सोलंकी ने कहा कि सारा शहर गड्ढों में तब्दील हो चुका है और पैदल चलना भी कठिन हो गया है. दूसरी तरफ चौगान मैदान में खुदाई होने से युवाओं को भी बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि पेयजल योजना के लिए लाइनें बिछाने के लिए शहर की सड़कों की खुदाई तो कर दी गई, लेकिन पाइपें बिछाने के बाद समस्या के समाधान के प्रयास न के बराबर किए गए. लिहाजा लोगों व युवाओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः यस बैंक के डिफॉल्टर बीजेपी को करते हैं फंडिंग: आशा कुमारी