ETV Bharat / city

सांसद सुरेश कश्यप ने गिरीपार क्षेत्र मे सुनी जनसमस्याएं, महिला मंडल भवन सैंज का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 2:17 PM IST

शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने गिरीपार क्षेत्र के विश्राम गृह संगड़ाह में जन-समस्याओं को सुना. स्थानीय लोगों ने उन्हें संगड़ाह में इंडोर स्टेडियम और बस अड्डे का निर्माण शुरू न होने, यहां न्यायायिक परिसर खोले जाने को लेकर जल्द कार्य आरंभ करवाने की मांग की है.

MP Suresh Kashyap
सांसद सुरेश कश्यप

राजगढ़: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने गिरीपार क्षेत्र के विश्राम गृह संगड़ाह में जन-समस्याओं को सुना. इस दौरान क्षेत्र के लोगों और बीजेपी नेताओं ने सांसद को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे मे अवगत करवाया.

स्थानीय लोगों ने उन्हें संगड़ाह में इंडोर स्टेडियम और बस अड्डे का निर्माण शुरू न होने, यहां न्यायायिक परिसर खोले जाने को लेकर जल्द कार्य आरंभ करवाने की मांग की है. इसके साथ ही स्थानीय अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय और स्कूल में खाली पड़े पदों को लेकर मांग पत्र सौंपे गए.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक पहलुओं पर भी चर्चा की. इस दौरान प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा और प्रताप ठाकुर सहित चार दर्जन के करीब बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित मांग पत्र सौंपने वाले लोग विश्राम गृह पहुंचे.

इसके बाद सांसद सुरेश कश्यप ने क्षेत्र के गांव में तीन लाख की लागत से बने महिला भवन का विधिवत उद्घाटन किया. सुरेश कश्यप ने कला मंच सैज के निर्माण के लिए तीन लाख रूपये देने की घोषणा की. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने लोगों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि विशेषकर किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए किसानों के लिए अलग से योजनाएं तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकताओं को घर-घर जाकर लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देव महाकुंभ हुआ संपन्न, नाराज देवी-देवताओं ने दी देव प्रकोप की चेतावनी

राजगढ़: हिमाचल प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने गिरीपार क्षेत्र के विश्राम गृह संगड़ाह में जन-समस्याओं को सुना. इस दौरान क्षेत्र के लोगों और बीजेपी नेताओं ने सांसद को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे मे अवगत करवाया.

स्थानीय लोगों ने उन्हें संगड़ाह में इंडोर स्टेडियम और बस अड्डे का निर्माण शुरू न होने, यहां न्यायायिक परिसर खोले जाने को लेकर जल्द कार्य आरंभ करवाने की मांग की है. इसके साथ ही स्थानीय अस्पताल, राजकीय महाविद्यालय और स्कूल में खाली पड़े पदों को लेकर मांग पत्र सौंपे गए.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक पहलुओं पर भी चर्चा की. इस दौरान प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर चौहान, बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा और प्रताप ठाकुर सहित चार दर्जन के करीब बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित मांग पत्र सौंपने वाले लोग विश्राम गृह पहुंचे.

इसके बाद सांसद सुरेश कश्यप ने क्षेत्र के गांव में तीन लाख की लागत से बने महिला भवन का विधिवत उद्घाटन किया. सुरेश कश्यप ने कला मंच सैज के निर्माण के लिए तीन लाख रूपये देने की घोषणा की. लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने लोगों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि विशेषकर किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए किसानों के लिए अलग से योजनाएं तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकताओं को घर-घर जाकर लोगों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ मिल सके.

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: देव महाकुंभ हुआ संपन्न, नाराज देवी-देवताओं ने दी देव प्रकोप की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.