नाहन: नाहन में फायर ब्रिगेड कर्मचारियों की मुस्तैद के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल यहां निजी कंपनी के मोबाइल टावर में आग लग गई, जिस पर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने समय रहते काबू पा लिया.
नाहन शहर में मुख्य बस स्टैंड के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मोबाइल कंपनी के टावर में अचानक आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. टावर शहर की घनी आबादी के बीच लगा हुआ है. अंदाजन आग फैलने की सूरत में यहां बड़ा हादसा हो सकता था.
लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंच गए थे और यहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया. प्रारंभिक जांच में शॉट सर्किट आग लगने की वजह मानी जा रही है.
आगजनी की इस घटना के दौरान कंपनी की लापरवाही भी सामने आई है. कंपनी द्वारा यहां कोई गार्ड तक तैनात नहीं किया गया है. कंपनी को यहां तुरंत गार्ड रखने की हिदायत दी गई है ताकि भविष्य में अगर कोई ऐसी घटना हो तो तुरंत पुलिस या फायर ब्रिगेड को सूचित किया जा सके.