ETV Bharat / city

नाहन क्षेत्र की 11 पंचायतों में 13 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित - जल जीवन मिशन

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जल शक्ति विभाग द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित अधिकारियों को पेयजल योजनाओं से संबंधित चल रहे कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने बताया कि 'जल जीवन मिशन' के तहत नाहन विधानसभा की 11 पंचायतों के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.

MLA Dr. Rajeev Bindal held review meeting with Water Power Department
बैठक करते विधायक डॉ. राजीव बिंदल
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 9:17 AM IST

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की समीक्षा बैठक की और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कई मामलों में उचित निर्देश जारी किए. इसी बीच मीटिंग में डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 'जल जीवन मिशन' के तहत संबंधित पंचायतों के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन (जेजेमए) के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कौलांवालाभूड़, बर्मापापड़ी, पालियों, त्रिलोकपुर, सैनवाला, सलानी, कटोला, बिक्रमबाग, देवनी, बनकलां, मात्तर और नाहन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने करने के लिए 13 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि ये राशि नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान सिद्ध होगी.

वीडियो.

बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल पांवटा साहिब में पड़ने वाली नौ ग्राम पंचायतों में जल शक्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही मीटिंग में विधायक बिंदल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल योजनाओं से संबंधित चल रहे कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि माजरा, पड़दूनी, रामपुर-भारापुर, हरिपुरखोल, धौलाकुआं और पल्होड़ी पंचायतों की पेयजल योजनाओं पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यकाल में पेयजल क्षेत्र में ऐतिहासिक और उल्लेखनीय कार्य हुए हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक पवन नैयर से मिला उदयपुर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांग

नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की समीक्षा बैठक की और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को कई मामलों में उचित निर्देश जारी किए. इसी बीच मीटिंग में डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि 'जल जीवन मिशन' के तहत संबंधित पंचायतों के लिए 13 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन (जेजेमए) के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कौलांवालाभूड़, बर्मापापड़ी, पालियों, त्रिलोकपुर, सैनवाला, सलानी, कटोला, बिक्रमबाग, देवनी, बनकलां, मात्तर और नाहन पंचायतों में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने करने के लिए 13 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने कहा कि ये राशि नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान सिद्ध होगी.

वीडियो.

बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल पांवटा साहिब में पड़ने वाली नौ ग्राम पंचायतों में जल शक्ति विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही मीटिंग में विधायक बिंदल ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल योजनाओं से संबंधित चल रहे कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए.

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि माजरा, पड़दूनी, रामपुर-भारापुर, हरिपुरखोल, धौलाकुआं और पल्होड़ी पंचायतों की पेयजल योजनाओं पर तेज गति से कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यकाल में पेयजल क्षेत्र में ऐतिहासिक और उल्लेखनीय कार्य हुए हैं.

ये भी पढ़ें: विधायक पवन नैयर से मिला उदयपुर पंचायत का प्रतिनिधिमंडल, उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.