पांवटा साहिबः केंद्रीय वार्षिक बजट को प्रदेश में भाजपा ने देश हित का बजट बताया है. उनका मानना है कि बजट में स्वस्थ, शिक्षा सहित अधोसंरचना के विकास के इंतजामों से देश में नई क्रांति आएगी. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस बजट को लोकलुभावन और अपनों को फायदा पहुंचाने वाला बजट करार दिया है.
हिमाचल को मिलेगा बजट का लाभ
वहीं, निर्मला सीतारमण के बजट को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सभी आला नेता खुश हैं. पांवटा साहिब बीजेपी नेताओं ने इस बजट को देश की तस्वीर बदलने वाला बजट बताया है. ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि इस बजट से समूचे देश का कायाकल्प होगा. साथ ही हिमाचल को बजट का बहुत लाभ मिलेगा.
इतिहास का सबसे अच्छा बजट
इसके अलावा नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि बजट देश की गरीब जनता और किसानों के हित में रखकर बनाया गया है. देश के सर्वांगीण विकास में बजट सहायक सिद्ध होगा. डॉक्टर बिंदल ने कहा कि यह देश के इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा बजट है.
किसान वर्ग के लिए कुछ खास नहीं
हालांकि, केंद्रीय बजट में सभी वर्गों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया गया है, लेकिन कांग्रेस को यह बजट भी गरीब और किसान विरोधी नजर आ रहा है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बजट में उद्योगपतियों, व्यापारियों और अपने कुछ चहेतों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है. जबकि गरीबों और किसान वर्ग के लिए बजट में कुछ भी खास नहीं है.
ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार